हरियाणा में 26 और 27 जुलाई को होने वाली कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET-2025) को लेकर सोनीपत जिला प्रशासन और रोडवेज विभाग ने बड़े पैमाने पर तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिले में आने-जाने वाले 14,586 से अधिक परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 143 फीडर बसों, 8 धर्मशालाओं में ठहराव, 58 परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था, और आवाजाही व सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित किए गए हैं। ट्रैफिक नियंत्रण से लेकर अस्थायी पार्किंग और बस रूट प्लान तक हर स्तर पर अधिकारियों ने फील्ड पर जाकर व्यवस्थाओं की समीक्षा की है, ताकि परीक्षा सुचारू और व्यवस्थित ढंग से आयोजित की जा सके। परीक्षा केंद्रों का किया गया गहन सर्वेक्षण बुधवार को रोडवेज और प्रशासनिक अधिकारियों ने सोनीपत के सभी परीक्षा केंद्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बस अड्डे से दूरी, पहुंचने में लगने वाला समय और रूट पर ट्रैफिक की स्थिति का आंकलन किया। सर्वे के आधार पर शहर के अंदर फीडर बसों के संचालन हेतु रूट और टाइमिंग तय की जा रही है। सरकार की मुफ्त रोडवेज सेवा और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन राज्य सरकार ने CET परीक्षार्थियों को रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा सुविधा दी है। इसके लिए परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड के साथ रोडवेज का रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। ये बसें न सिर्फ सोनीपत के विद्यार्थियों को गुरुग्राम जैसे जिलों में पहुंचाएंगी, बल्कि बाहर से आने वालों को भी सोनीपत में परीक्षा केंद्र तक लाने का कार्य करेंगी। 58 केंद्रों पर परीक्षा, 14,586 अभ्यर्थियों के आने की संभावना सोनीपत जिले में 37 स्थानों पर कुल 58 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें पानीपत, भिवानी, दिल्ली और अन्य जिलों के लगभग 14,586 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इन केंद्रों तक छात्रों को पहुंचाने के लिए रोडवेज के साथ-साथ निजी बसों की भी सहायता ली जाएगी। 143 शटल बसें और अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था डीटीआई मुरथल से 143 शटल फीडर बसें चलेंगी जो परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाएंगी। वहीं, बाहर से आने वाली बसों के लिए दीनबंधु छोटूराम यूनिवर्सिटी मुरथल में अस्थायी पार्किंग यार्ड तैयार किया गया है, ताकि शहर के अंदर ट्रैफिक पर नियंत्रण बना रहे। प्रशासनिक अधिकारियों ने किया व्यवस्थाओं का निरीक्षण एडीसी लक्षित सरीन, एसडीएम सुभाष चंद्र और रोडवेज जीएम संजय कुमार ने मुरथल यूनिवर्सिटी, डीटीआई, सीटीआई और बस अड्डा स्थल का दौरा कर पार्किंग, ठहराव, रूट और चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा की। अधिकारियों ने मौके पर मौजूद टीमों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 8 धर्मशालाओं में परीक्षार्थियों के लिए ठहराव की व्यवस्था जिन परीक्षार्थियों को एक दिन पहले पहुंचना होगा या देर शाम तक रुकना होगा, उनके लिए सोनीपत की 8 प्रमुख धर्मशालाओं में रात्रि ठहराव की निःशुल्क व्यवस्था की गई है। इनमें अग्रवाल, छोटूराम, जाट, शेर सिंह, अग्रसेन, पालीवाल, वीर बंदा बहादुर बैरागी और जैन स्थानक धर्मशालाएं शामिल हैं। आम यात्रियों को असुविधा की संभावना परीक्षा के चलते लोकल रूटों पर बस सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। अधिकतर बसें परीक्षार्थियों को लाने-ले जाने में व्यस्त रहेंगी, जिससे सामान्य यात्रियों को कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। लंबी दूरी की बसें भी सीमित संख्या में ही चलेंगी। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा, चिकित्सा और निगरानी के पुख्ता इंतजाम हर परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे, पुलिस बल, फ्लाइंग स्क्वॉड, नियंत्रण कक्ष, और चिकित्सा सेवाएं तैनात रहेंगी। शौचालय, पेयजल, बैठने की व्यवस्था व बिजली की उपलब्धता को सुनिश्चित किया गया है। डीसी ने परीक्षार्थियों से समय पर पहुंचने की अपील की डीसी सुशील सारवान ने परीक्षार्थियों से अनुरोध किया है कि वे समय से पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचें और सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें। उन्होंने कहा कि परीक्षा को शांतिपूर्ण, पारदर्शी और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराया जाएगा।
सोनीपत में सीईटी परीक्षा को लेकर रोडवेज ने कसी कमर:14,586 परीक्षार्थी आएंगे; परीक्षा केंद्रों का सर्वे कर रूट प्लान और ट्रैफिक पर लिया फीडबैक
2