सोनीपत में आयोजित सीबीएसई नॉर्थ जोन-2 तीरंदाजी चैंपियनशिप के चौथे दिन हरियाणा के युवा धनुर्धरों ने अपना दबदबा कायम रखा। कम्पाउंड और इंडियन राउंड दोनों में हरियाणा के लड़के-लड़कियों ने सटीक निशाने लगाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। सोनीपत के पूर्ण मूर्ति ग्लोबल स्कूल, कामी रोड में चल रही चैंपियनशिप में गुरुवार को सेवानिवृत्त आईजी सुमन मंजरी ने विशेष रूप से चैंपियनशिप का दौरा किया। उन्होंने कहा कि स्कूल स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे ये तीरंदाज ही आगे चलकर देश के लिए ओलंपिक मेडल जीतेंगे। मंजरी ने बताया कि तीरंदाजी के प्रति स्कूली बच्चों का लगाव लगातार बढ़ रहा है, जो भारतीय तीरंदाजी के भविष्य के लिए एक उज्ज्वल संकेत है। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रशिक्षण और तैयारी में निरंतरता बनाए रखने का आह्वान किया। मंजरी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और खेलो इंडिया के माध्यम से खिलाड़ियों की एक बड़ी फौज तैयार की जा रही है। खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के दौरान सुविधाओं और संसाधनों की कमी का सामना न करना पड़े, इसके लिए बजट भी लगातार बढ़ाया जा रहा है। अंडर-17 कंपाउंड वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन लड़कियों का एकल मुकाबला: लड़कों का एकल मुकाबला: टीम प्रतियोगिताएं अंडर-17 गर्ल्स कंपाउंड टीम: अंडर-17 कंपाउंड मिक्सड इवेंट: अंडर-19 इंडियन राउंड लड़कों का एकल मुकाबला: लड़कियों का एकल मुकाबला: इस पांच दिवसीय चैंपियनशिप में सात राज्यों – हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, लद्दाख और जम्मू कश्मीर से करीब दो हजार युवा तीरंदाज हिस्सा ले रहे हैं। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने नेपाल से संजय घिमिरे व अमित डूंगाणा तथा पटना से शिक्षाविद आवेश अंबर विशेष रूप से पहुंचे। पूर्ण मूर्ति कैंपस के चेयरमैन डॉ. विजयपाल नैन, सचिव गौतम नैन, प्रधानाचार्या हिमानी दहिया व उप प्रधानाचार्य वरुण ने अतिथियों का बुके भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर कैंपस के कोषाध्यक्ष भोपाल सिंह, प्रबंध निदेशक कपिल भाटिया, एमडी इंजी. संघदीप शाक्य, डायरेक्टर एकेडेमिक्स डा. स्वीटी, कैंपस डायरेक्टर कुलदीप, रजिस्ट्रार कंवलजीत सिंह संधू, डीन अकादमिक संदीप कुमार सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
सोनीपत में सीबीएसई नॉर्थ जोन-2 तीरंदाजी चैंपियनशिप:हरियाणा के खिलाड़ियों का दबदबा; वरुणी और यश ने जीते स्वर्ण पदक
1