हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है। पार्टी की वरिष्ठ नेत्री सुनैना चौटाला ने सोनीपत के खरखौदा विधानसभा क्षेत्र के गांवों का दौरा किया। उन्होंने लोगों से सीधे संवाद किया और भाजपा सरकार पर तीखे हमले किए। सुनैना चौटाला ने खरखौदा विधानसभा के गांवों में जाकर ग्रामीणों से पार्टी के विचार साझा किए। उन्होंने आगामी चुनावों के लिए समर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि इनेलो जनता की समस्याओं को समझती है और उन्हें हल करने के लिए प्रतिबद्ध है। भाजपा सरकार पर साधा निशाना प्रदेश में बढ़ते अपराधों को लेकर सुनैना चौटाला ने सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कानून-व्यवस्था का जनाजा निकल चुका है। भाजपा सरकार में हत्या और लूट जैसी घटनाएं आम हो गई हैं। सुनैना ने कहा, “बीजेपी के एक नेता के बेटे का भी मर्डर हुआ है। अब तो धमकी देने वाले सामने आकर हत्या कर रहे हैं।” कृषि मंत्री को घेरा उन्होंने कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा के बयान को भी खारिज किया। राणा ने अभय चौटाला को मिली धमकी की बात को हल्के में लिया था। सुनैना ने कहा, “श्याम सिंह राणा अब बुजुर्ग हो चुके हैं, उन्हें तकनीकी चीजों की समझ नहीं रही।” सुनैना चौटाला ने जींद जिले में बढ़ते अपराधों पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि वहां एक महीने में 17 हत्याएं हो चुकी हैं। इससे स्पष्ट है कि प्रशासन पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है। नेता प्रतिपक्ष के चयन को लेकर कांग्रेस पर निशाना
सुनैना चौटाला ने विधानसभा मानसून सत्र से पहले नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति न होने पर कांग्रेस, खासकर हुड्डा परिवार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “कुछ भी हो जाए, हुड्डा साहब को नेता प्रतिपक्ष नहीं बनने देंगे। जल्द ही उनकी चंडीगढ़ की कोठी खाली हो जाएगी।” उन्होंने आरोप लगाया कि हुड्डा की भाजपा से अंदरखाने मिलीभगत है और यही कारण है कि कांग्रेस को राजनीतिक तौर पर कमजोर किया जा रहा है। गोपाल कांडा के बयान को बताया ‘सस्ती लोकप्रियता की कोशिश’ गोपाल कांडा के हाल ही के बयान को लेकर सुनैना चौटाला ने कहा कि यह सस्ती प्रसिद्धि पाने का एक तरीका है। जब उन्हें लगा कि वो जनता के बीच से गायब हो रहे हैं, तो उन्होंने ऐसा बयान दिया। अभी चुनाव काफी दूर हैं, ऐसे बयानों का कोई औचित्य नहीं है। अनिल विज को दी पार्टी छोड़ने की सलाह
अनिल विज द्वारा भाजपा में अनदेखी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सुनैना चौटाला ने कहा कि वह पहले भी ऐसे बयान दे चुके हैं। अगर उन्हें पार्टी में महत्व नहीं मिल रहा तो उन्हें पार्टी छोड़ देनी चाहिए। सीएम पर कटाक्ष
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पर निशाना साधते हुए सुनैना चौटाला ने कहा, “आज हरियाणा का किसान जमीन पर संघर्ष कर रहा है और मुख्यमंत्री हेलिकॉप्टर में घूम रहे हैं। बीजेपी का ‘सबका साथ, सबका विकास’ का नारा महज एक ढकोसला साबित हो चुका है।”
सोनीपत में सुनैना चौटाला ने बीजेपी-कांग्रेस को घेरा:बोलीं-हुड्डा साहब को नेता प्रतिपक्ष नहीं बनने देंगे, अनिल विज को पार्टी छोड़ने की सलाह
1