सोनीपत में इनेलो नेत्री सुनैना चौटाला ने आज जनसंपर्क अभियान के तहत कई गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार को अपराध, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर आड़े हाथों लिया। कुराड़ गांव में आयोजित जनसभा में उन्होंने सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि केवल टीवी पर बयान देने और सोशल मीडिया पर रील बनाने से अपराध नहीं रुकते, इसके लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति जरूरी है। ताऊ देवीलाल जयंती के लिए दिया न्योता सुनैना चौटाला गन्नौर विधानसभा क्षेत्र के कुराड़, जाहरी सहित दर्जनों गांवों में पहुंचीं और ग्रामीणों से संवाद किया। उन्होंने 25 सितंबर को रोहतक में आयोजित होने वाली ताऊ देवीलाल जयंती समारोह के लिए आमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि लोग एक बार फिर ताऊ देवीलाल की नीतियों और विचारों को याद कर रहे हैं, क्योंकि मौजूदा शासन में आम जनता खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है। अपराध के मुद्दे पर मुख्यमंत्री को घेरा
इनेलो नेत्री ने प्रदेश में बढ़ते अपराधों को लेकर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सिर्फ टीवी पर आकर अपराधियों को चेतावनी दे रहे हैं, जबकि धरातल पर हालात दिन-प्रतिदिन बिगड़ते जा रहे हैं। सुनैना ने कहा कि “रील बनाने से अपराध कम नहीं होंगे, इसके लिए मजबूत राजनीतिक इच्छाशक्ति और सख्त फैसले लेने की जरूरत है।” जींद में एक महीने में दर्जनभर हत्याएं, सरकार मौन
पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुनैना चौटाला ने जींद जिले का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां एक महीने में एक दर्जन से अधिक हत्याएं हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि लोग अब सड़कों पर सुरक्षित नहीं हैं, अपराधी गाड़ियों से निकालकर लोगों को मार रहे हैं और खुलेआम गैंगस्टर धमकियां दे रहे हैं, लेकिन सरकार तमाशबीन बनी हुई है। सुनैना चौटाला ने भारतीय जनता पार्टी पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी यह कहती है कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, जबकि हकीकत यह है कि बेरोजगारी, अपराध और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर सरकार की विफलता पूरी तरह उजागर हो चुकी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को इन सवालों का जवाब देना होगा। उन्होंने कहा कि जनता के मुद्दे उठाते हैं और एसवाईएल का मुद्दा भी हम उठाते हैं। ताऊ देवीलाल जयंती रैली को लेकर लोगों में उत्साह
सुनैना चौटाला ने कहा कि 25 सितंबर को रोहतक में आयोजित होने वाली ताऊ देवीलाल जयंती समारोह ऐतिहासिक होगा। उन्होंने दावा किया कि इस रैली में रिकॉर्ड तोड़ भीड़ जुटेगी। “रोहतक और सोनीपत का ताऊ देवीलाल से खास लगाव रहा है, और यहां के लोग उस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
सोनीपत में सुनैना चौटाला ने सरकार पर साधा निशाना:बोली-रील बनाकर अपराध नहीं रुकते; हरियाणा में चल रहा गुंडाराज, SYL का मुद्दा हम उठाते हैं
2