सोनीपत में ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के विधि एवं अन्य विभागों के छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को सोनीपत थाना शहर और साइबर क्राइम थाने का शैक्षिक दौरा किया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने छात्रों को थाना स्तर की कार्यप्रणाली से अवगत कराया। पुलिस अधिकारियों ने विद्यार्थियों को थाना स्तर पर की जाने वाली पुलिस कार्यप्रणाली, एफ.आई.आर. दर्ज करने की प्रक्रिया, अपराध अन्वेषण एवं यातायात प्रबंधन, महिला एवं बाल सुरक्षा, साइबर क्राइम की रोकथाम व उससे संबंधित कानूनी पहलुओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। विद्यार्थियों को पुलिस कार्यप्रणाली की व्यावहारिक समझ प्रदान करने हेतु उन्हें थाना रिकॉर्ड रूम, शिकायत कक्ष और अन्य थाना परिसर का अवलोकन भी कराया गया। विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रश्न पूछे जिनका अधिकारियों ने संतोषजनक उत्तर दिया। थाना प्रभारी शहर सोनीपत ने बताया कि ऐसे शैक्षिक दौरों से छात्रों में पुलिस कार्यप्रणाली के प्रति जागरूकता बढ़ती है और पुलिस व समाज के बीच आपसी विश्वास एवं सहयोग की भावना प्रबल होती है। वहीं, थाना प्रभारी साइबर क्राइम सोनीपत ने विद्यार्थियों को डिजिटल युग में साइबर सुरक्षा के महत्व, साइबर अपराध की रोकथाम की रणनीतियों और साइबर अपराध की घटनाओं की रिपोर्टिंग की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी।
सोनीपत में स्टूडेंट़्स ने समझी पुलिस कार्यप्रणाली:दो थानों थाने का किया दौरा; FIR से लेकर साइबर सुरक्षा तक की मिली जानकारी
6