सोनीपत में पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए स्नैचिंग करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। थाना कुंडली पुलिस ने फैक्ट्री कर्मचारी से मारपीट कर फोन व अन्य सामान छीनने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि झपटमारी की करीब एक दर्जन वारदातों में इनका हाथ है। गिरफ्तार बदमाश यूपी-बिहार के विभिन्न जिलों के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार, 12 जुलाई को कुंडी क्षेत्र में एक फैक्ट्री कर्मचारी के साथ लूटपाट की वारदात हुई थी। वह जब फैक्ट्री से बाहर निकल रहा था, तभी मोटरसाइकिल सवार कुछ युवकों ने उसे घेर लिया और मारपीट करते हुए उसका फोन व अन्य सामान छीन लिया। सोनीपत पुलिस उपायुक्त मुख्यालय एवं पूर्वी जोन सोनीपत प्रबिना पी. ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में यश (इटावा, उत्तर प्रदेश), अक्षय (छपरा, बिहार), समीर खान (फिरोजाबाद, UP) और कृष (बागपत, यूपी) शामिल हैं। जांच में खुलासा हुआ कि सभी आरोपी कुंडली क्षेत्र में किराए पर रहकर फैक्ट्रियों में अस्थायी मजदूर के रूप में काम करते थे। इनमें से कुछ का आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने करीब एक दर्जन छीना-झपटी की वारदातों में शामिल होने की बात स्वीकार की है। पुलिस उपायुक्त ने कहा कि आरोपियों को कल न्यायालय में पेश किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में अपराध फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे अपने किराएदारों का सत्यापन करवाएं और अपने प्रतिष्ठानों व घरों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाएं।
सोनीपत में स्नैचिंग गिरोह के 4 सदस्य दबोचे:12 वारदातों को दिया अंजाम, फैक्ट्री वर्कर से की थी लूटपाट, UP-बिहार के हैं
7