सोनीपत के खरखौदा क्षेत्र में एक व्यक्ति की संदिग्ध हत्या का मामला सामने आया है। शव के बारे में खुलासा तक हुआ, जब शव को खुद बुर्द करने आए एक बाबा वेशधारी व्यक्ति की गाड़ी कीचड़ में फंस गई। मदद मांगने पर किसान वहां पहुंचे तो शव का पता चल गया। पुलिस मामले में जांच कर रही है। प्रारंथिक जांच में मामला हत्या का माना जा रहा है। जानकारी अनुसार, आनंदपुर झरोठ के किसान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 8 नंबर ड्रेन पर 6 एकड़ जमीन पर खेती करता है। रात करीब पौने 9 बजे एक सफेद कार में बाबा वेशधारी व्यक्ति आया। उसने बताया कि उसकी गाड़ी ड्रेन नंबर-8 के पास कच्चे रास्ते में फंस गई है। उसने कीचड़ में फंसी गाड़ी निकालने में मदद मांगी। इस दौरान धक्का लगाते समय किसान का पैर एक शव से टकरा गया। पूछताछ में बाबा ने खुद को खरखौदा का सतनारायण बताया। वहां मिले शव की पहचान बाद में नासिरपुर चौलका निवासी रविंद्र (50-55 वर्ष) के रूप में हुई है। किसान ने तुरंत 112 पर कॉल कर पुलिस को घटना के बारे में सूचित किया। इस दौरान आरोपी बाबा मौके से फरार हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है। आरोपी शव को छिपाने की कोशिश में था। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच में कई अहम सुराग मिले हैं और विशेष टीम आरोपी की तलाश में जुटी है।
सोनीपत में हत्या कर शव को छिपाने का प्रयास:कीचड़ में कार फंसी तो हुआ खुलासा; गाड़ी में आया बाबा मौके से फरार
3