सोनीपत में एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) ने नशे के खिलाफ कार्रवाई की है। एनसीबी की भिवानी यूनिट ने सोनीपत जिले के थाना शहर गोहाना क्षेत्र के गांव गढ़ी सराय में एक घर से अवैध चरस की तस्करी करते हुए एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 1.105 किलोग्राम चरस बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं में वाणिज्यिक मात्रा का केस दर्ज किया गया है और पुलिस उसे कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई में जुटी है। गढ़ी सराय गांव में घर से चल रहा था नशे का गोरखधंधा गोपनीय सूचना के आधार पर हरियाणा एनसीबी की भिवानी यूनिट ने गांव गढ़ी सराय में छापेमारी की। एक व्यक्ति द्वारा अपने घर से अवैध चरस की तस्करी की सूचना मिलने पर एनसीबी की टीम ने तुरंत कार्रवाई की और मौके से आरोपी को धर दबोचा। छापेमारी के दौरान राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में आरोपी की तलाशी ली गई, जिसमें उसके कब्जे से 1.105 किलोग्राम अवैध चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान मनोज पुत्र पालेराम, निवासी गांव गढ़ी सराय, गोहाना के रूप में हुई है। एसपी पंखुड़ी कुमार और डीएसपी सत्येंद्र के निर्देशन में कार्रवाई इस कार्रवाई का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक सुश्री पंखुड़ी कुमार और उप पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार ने किया। निरीक्षक अमर सिंह की देखरेख में एएसआई मंजीत और उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर पूरी योजना के तहत छापेमारी को अंजाम दिया। एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना शहर गोहाना में एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई तेज कर दी गई है। नशा तस्करों की सूचना गुप्त रूप से दें एनसीबी ने आमजन से अपील की है कि यदि कहीं भी नशा तस्करी होती दिखाई दे तो राष्ट्रीय टोल-फ्री नंबर 1933, ऑनलाइन पोर्टल NCBMANAS.GOV.IN या हरियाणा एनसीबी हेल्पलाइन 90508-91508 पर जानकारी दें। सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।
–
सोनीपत में 1 किलो 105 ग्राम चरस पकड़ी:गोहाना में एनसीबी भिवानी यूनिट ने छापा मारा; घर से हो रही थी तस्करी
1