जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) सोनीपत में अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस और विश्व जनसंख्या दिवस पर विशेष जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव प्रचेता सिंह ने इसकी जानकारी दी। 11 जुलाई को सलम एरिया बस स्टैंड पर कानूनी परामर्शदाता विकास सैनी के निर्देशन में शिविर लगेगा। 17 जुलाई को विक्रम सिंह के नेतृत्व में सरल केंद्र मिनी सचिवालय में दूसरा शिविर आयोजित होगा। इन शिविरों में कई महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूकता फैलाई जाएगी। इनमें कार्यस्थल पर महिला यौन उत्पीड़न, महिलाओं की गरिमा, साइबर फ्रॉड, बाल विवाह और मानव अधिकारों का संरक्षण शामिल है। साथ ही नशीली दवाओं के दुरुपयोग, शिक्षा का अधिकार, मौलिक अधिकार और कर्तव्य तथा लोक अदालत के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। इन कैंपों में सामाजिक कार्यकर्ता भी सहयोग करेंगे।
सोनीपत में 11 और 17 जुलाई को लगेंगे विशेष कैंप:महिला सुरक्षा, बाल विवाह और साइबर फ्रॉड पर होगी जागरूकता
1