सोनीपत में एक 14 वर्षीय नाबालिग छात्र के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। छात्र को स्कूल जाते वक्त बाइक सवार दो अज्ञात युवकों ने नशीला पदार्थ सुंघाकर अगवा कर लिया। हालांकि, पुलिस की सतर्कता के चलते अपहरणकर्ता छात्र को रास्ते में ही छोड़कर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। गांव राठधाना के रहने वाले हरिप्रकाश ने बताया कि स्कूल खुलने के बाद उसका पोते अहम का आज पहला दिन था, लेकिन उनका पोता अहम स्कूल नहीं जाना चाहता था। बावजूद इसके वह सुबह करीब 8:10 बजे छुट्टी की एप्लिकेशन देने स्कूल गया और फिर मां के पास बैंक चला गया, जो गांव के अड्डे पर स्थित सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में चौथी श्रेणी की कर्मचारी हैं। मां ने स्कूल जाने को कहा, फिरनी के रास्ते निकला छात्र बैंक में मां से मिलने के बाद मां ने अहम को डांटा और दोबारा स्कूल भेज दिया। अहम गांव के फिरनी रास्ता से महर्षि दयानंद हाई स्कूल की ओर जा रहा था, तभी रास्ते में बाइक सवार दो अज्ञात युवकों ने उसे रोक लिया। नशीला पदार्थ सुंघाकर किया किडनैप युवकों ने पहले रास्ता पूछने के बहाने उसे रोका और फिर मुंह पर कपड़ा रखकर नशीला पदार्थ सुंघा दिया। इससे छात्र बेहोश हो गया और वे उसे बाइक पर बैठाकर कँवाली टोल टैक्स की तरफ ले गए। टोल पर पुलिस देखकर आरोपी भागे, छात्र को छोड़ा टोल टैक्स के पास किसी झगड़े की सूचना पर पहले से ही पुलिस तैनात थी। पुलिस को देखकर अपहरणकर्ता घबरा गए और छात्र को वहीं छोड़कर फरार हो गए। जब छात्र को होश आया, तो उसने परिजनों को पूरी जानकारी दी। छात्र करीबन शाम 5 बजे अपने घर पहुंचा और अपने दादा हरिप्रकाश को पूरी घटना बताई। इसके बाद डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही सेक्टर-27 थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जांच शुरू की, सीसीटीवी खंगाले जा रहे पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम भी शुरू कर दिया है। फिलहाल, आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें सक्रिय हैं।
सोनीपत में 14 वर्षीय छात्र का अपहरण:नशीला पदार्थ सुंघाकर किया बेहोश; टोल पर पुलिस देखकर युवक को छोड़कर फरार
3
previous post