सोनीपत में जिला स्तर पर आमजन की शिकायतों के समाधान को लेकर सरकार लगातार सक्रिय है। इसी कड़ी में जिला कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक आगामी 28 जुलाई को आयोजित की जाएगी, जिसमें विभिन्न विभागों से संबंधित 21 परिवादों की सुनवाई की जाएगी। बैठक में राज्यमंत्री गौरव गौतम आमजन की समस्याएं सुनकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे। 28 जुलाई को होगी मासिक कष्ट निवारण समिति बैठक जिला कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक 28 जुलाई को दोपहर 12 बजे आयोजित की जाएगी। यह बैठक लघु सचिवालय के तीसरे तल पर स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में होगी। प्रशासनिक स्तर पर इस बैठक की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राज्यमंत्री गौरव गौतम करेंगे बैठक की अध्यक्षता इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता हरियाणा सरकार के युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता राज्यमंत्री श्री गौरव गौतम करेंगे। वे जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति के अध्यक्ष भी हैं। राज्यमंत्री सीधे तौर पर आमजन की समस्याएं सुनकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश देंगे। 21 परिवादों की होगी सुनवाई डीसी सुशील सारवान ने जानकारी दी कि इस बैठक में कुल 21 परिवादों को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है। इनमें विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतें शामिल हैं। सभी परिवादों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बैठक आयोजित की जा रही है।
सोनीपत में 28 जुलाई को होगी ग्रीवांस की बैठक:राज्यमंत्री गौरव गौतम करेंगे 21 जन शिकायत की सुनवाई; बैठक की सभी तैयारियां पूरी
1