सोनीपत पुलिस आयुक्तालय के अधीन तैनात 294 पुलिस सिपाहियों ने आज शनिवार को हेड कॉन्स्टेबल पदोन्नति के लिए आयोजित B1 टेस्ट में भाग लिया। यह परीक्षा पुलिस कर्मियों की कार्यकुशलता, ज्ञान और दक्षता का आकलन करने के लिए आयोजित की गई। पुलिस आयुक्त ममता सिंह (IPS, ADGP) ने बताया कि B1 टेस्ट में सफल होने वाले सिपाहियों को नियमानुसार प्रमोशन कोर्स के बाद हेड कॉन्स्टेबल के पद पर पदोन्नत किया जाएगा। परीक्षा में कानूनी प्रावधान, पुलिस कार्यप्रणाली, आपराधिक जांच, यातायात प्रबंधन और जनसंपर्क कौशल से संबंधित प्रश्न शामिल किए गए। परीक्षा राई स्थित SRM यूनिवर्सिटी में ली गई। पूरी प्रक्रिया वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की निगरानी में पारदर्शी तरीके से संपन्न हुई। पुलिस आयुक्त ममता सिंह ने कहा कि इस तरह की परीक्षाएं न केवल पुलिस बल की कार्यक्षमता बढ़ाती हैं, बल्कि कर्मियों को अपने कर्तव्यों के प्रति और अधिक जागरूक व जिम्मेदार बनाती हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागी सिपाहियों को शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि अधिकाधिक सिपाही इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करेंगे।
सोनीपत में 294 सिपाहियों ने दिया B1 टेस्ट:परीक्षा पास करने वाले बनेंगे हेड कॉन्स्टेबल; आपराधिक केस जांच से जुड़े सवाल पूछे
1