जिला रोजगार विभाग सोनीपत द्वारा 5 अगस्त को बीट्स कॉलेज, मोहाना में राज्यस्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी सविता लांबा ने बताया कि इस मेले में देश की लगभग 20 नामी कंपनियां भाग लेंगी, जिनके माध्यम से जिले और आसपास के बेरोजगार युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान किया जाएगा।
बीट्स कॉलेज, मोहाना में लगेगा रोजगार मेला राज्यस्तरीय रोजगार मेले का आयोजन 5 अगस्त को बीट्स कॉलेज, मोहाना में किया जाएगा। यह आयोजन जिला रोजगार विभाग व बीट्स कॉलेज के संयुक्त सहयोग से किया जा रहा है। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों की 20 प्रतिष्ठित कंपनियां शामिल होंगी जो युवाओं को नौकरी के अवसर प्रदान करेंगी। 18 से 35 वर्ष तक के युवा ले सकते हैं भाग रोजगार मेले में भाग लेने के लिए युवाओं की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इस आयु वर्ग के युवा जो किसी भी शैक्षणिक श्रेणी दसवीं, बारहवीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, आईटीआई, डिप्लोमा या अन्य किसी डिग्रीधारी हैं।वे इस रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं। जिला रोजगार अधिकारी सविता लांबा ने बताया कि युवाओं में रोजगार के प्रति बढ़ते रुझान को ध्यान में रखते हुए इस राज्यस्तरीय मेले का आयोजन किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं को विभिन्न कंपनियों में रोजगार दिलवाना है। नियमित रोजगार मेलों से बढ़ रही है संभावनाएं जिला रोजगार अधिकारी ने कहा कि रोजगार विभाग समय-समय पर जिलास्तरीय रोजगार मेलों का भी आयोजन करता रहा है, जिससे बड़ी संख्या में युवाओं को नौकरियां मिली हैं। अब यह राज्यस्तरीय रोजगार मेला युवाओं के लिए और अधिक संभावनाएं लेकर आया है। पंजीकरण और जानकारी के लिए संपर्क करें रोजगार मेले में भाग लेने के लिए युवाओं को पंजीकरण कराना होगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार 9643833555, 9053555741, 9053555742 पर संपर्क कर सकते हैं या विभाग द्वारा जारी क्यूआर कोड को स्कैन कर सकते हैं।
सोनीपत में 5 अगस्त को लगेगा राज्यस्तरीय रोजगार मेला:20 कंपनियां करेंगी शिरकत; युवाओं को मिलेंगे नौकरी के मौके, 18 से 35 वर्ष आयु सीमा
1