सोनीपत में अवैध रूप से घरेलू और कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों का स्टोरेज करने के मामला सामने आया है।सीएम फ्लाइंग और गुप्तचर विभाग की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दबिश देकर बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने उत्तर प्रदेश निवासी एक युवक के किराए के मकान से 94 गैस सिलेंडर बरामद किए हैं। जिनमें घरेलू और कॉमर्शियल दोनों प्रकार के सिलेंडर शामिल हैं। पुलिस को शिकायत दी गई है और मामला दर्ज किया गया है। सोनीपत में सीएम फ्लाइंग और सी आई डी की टीम ने सुभाष मिश्रा निवासी उत्तर प्रदेश, हाल निवासी गली नंबर-3 जैन कॉलोनी, सोनीपत के किराये के मकान पर छापेमार कार्रवाई की है। तलाशी के दौरान मौके से कुल 94 गैस सिलेंडर बरामद किए गए। इनमें 88 घरेलू और 6 कॉमर्शियल सिलेंडर थे। भरे और खाली सिलेंडरों की स्थिति बरामद किए गए 94 सिलेंडरों में से 45 सिलेंडर खाली थे, जबकि 49 सिलेंडर गैस से भरे हुए पाए गए। ये सिलेंडर मकान के अंदर और दुकान के सामने से बरामद किए गए। टीम को संदेह है कि यह सिलेंडर अवैध रूप से भरवाकर आसपास के इलाकों में बेचे जा रहे थे। इन अधिकारियों ने की कार्रवाई इस कार्रवाई में CM फ्लाइंग से निरीक्षक श्री बिजेंद्र और ASI राजेश, CID से ASI कमलजीत, उप निरीक्षक अजय मलिक, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से निरीक्षक प्रवीण, और थाना प्रभारी श्री राजू संधू अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। संयुक्त प्रयास से यह बड़ी कार्रवाई अंजाम दी गई। सिलेंडरों की जांच और आगामी कार्रवाई सभी बरामद सिलेंडरों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। विभागीय टीमें अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि यह सिलेंडर कहां से आए और किस उद्देश्य के लिए जमा किए गए थे। साथ ही आरोपी सुभाष मिश्रा के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
सोनीपत में CM फ्लाइंग और CID की संयुक्त रेड:मकान से 94 घरेलू व कमर्शियल गैस सिलेंडर पकड़े; अवैध रूप से भरवाकर बेचे जा रहे
7