1
सोनीपत जिले की 12 सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में इस वर्ष युवाओं ने भारी उत्साह दिखाया है। 4020 सीटों के लिए 8806 युवाओं ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं। गुरुवार को पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। पहली मैरिट लिस्ट में चयनित अभ्यर्थियों को 8 जुलाई तक दस्तावेज सत्यापन और फीस जमा करवानी होगी। सोनीपत डीसी सुशील सारवान के अनुसार, आईटीआई में दाखिला प्रक्रिया के तहत 11 जुलाई को दूसरी और 22 जुलाई को तीसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। अभ्यर्थियों को आधार कार्ड, हरियाणा रिहायशी प्रमाण पत्र, शैक्षणिक दस्तावेज, चरित्र प्रमाण पत्र और फैमिली आईडी सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज जमा करवाने होंगे। संस्थानों में विशेष सुविधाएं: महिला अभ्यर्थियों को विशेष लाभ: