सोनीपत जिला नगर निगम के मेयर राजीव जैन ने सब्जी मंडी क्षेत्र में बरसाती पानी की समस्या का समाधान करने के लिए कदम उठाया है। मंगलवार को उन्होंने कार्यकारी अभियंता विशाल गर्ग और पार्षद हरि सैनी के साथ सब्जी मंडी का निरीक्षण किया। बैंक के पास गंदगी फैल रही मेयर ने पाया कि सोनीपत अर्बन बैंक के आसपास पानी जमा होने से कीचड़ और गंदगी फैल रही है। मार्केटिंग बोर्ड द्वारा स्थापित मोटर से पानी निकालने की मौजूदा व्यवस्था अपर्याप्त साबित हो रही है। इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए ऋषि कालोनी तक नाला बनाने का निर्णय लिया गया है। इस नाले का पानी पुरखास अड्डे से ड्रेन नंबर 6 तक बिछाई गई 2 हजार मिमी की पाइपलाइन में जोड़ा जाएगा। कर्मचारियों-ग्राहकों को परेशानी बैंक के निदेशक अमित वर्मा और ललित जैन ने बताया कि जलभराव से बैंक कर्मचारियों और ग्राहकों को आने-जाने में परेशानी होती है। उन्होंने चिंता जताई कि गंदगी से बीमारियां फैल सकती हैं और बैंक की स्थिति को देखते हुए रिजर्व बैंक उनकी परमिशन रद्द कर सकता है। जल्द एस्टीमेट तैयार कर टेंडर होगा जारी कार्यकारी अभियंता विशाल गर्ग ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही एस्टीमेट तैयार कर टेंडर जारी किया जाएगा। यह काम अगली बरसात से पहले पूरा कर लिया जाएगा। कार्यक्रम में पार्षद अतुल जैन और बैंक के वरिष्ठ अधिकारी सतीश कुमार कम्बोज, वीरभान गुप्ता, संजय गर्ग, प्रदीप गुप्ता और वीरेंद्र सिंह लांबा भी मौजूद रहे।
सोनीपत मेयर ने सब्जी मंडी क्षेत्र का किया दौरा:बरसाती पानी की निकासी का मुद्दा, नाला बनाने के निर्देश, जल्द काम शुरू
1
previous post