सोनीपत बस डिपो में यात्रियों की सुविधाएं बढ़ाने को लेकर हरियाणा रोडवेज लगातार कदम उठा रहा है। पुरानी बीएस-4 श्रेणी की बसों को चरणबद्ध तरीके से हटाकर नई बसें शामिल की जा रही हैं। इसी कड़ी में अब चार नई सामान्य श्रेणी की बसें डिपो में पहुंच चुकी हैं, जिससे बस सेवाओं में सुधार और यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा। बस डिपो में मंगलवार को चार नई सामान्य श्रेणी की बसें शामिल की गईं। इससे पहले यहां पांच नई ए.सी. बसें आ चुकी थीं। नई बसों के शामिल होने से अब डिपो में कुल बसों की संख्या करीब 150 के आसपास पहुंच गई है। इनका संचालन शुरू होने के बाद यात्रियों को खासी राहत मिलेगी। पुरानी बसों की जगह ले रहीं नई बीएस-6 बसें दिल्ली-एनसीआर में बीएस-4 श्रेणी की बसों के संचालन पर रोक लगने के बाद रोडवेज विभाग को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में सरकार ने बीएस-4 बसों की जगह नई बसें देने की प्रक्रिया तेज की। अब नई बीएस-6 श्रेणी की बसों के आने से संचालन में सुविधा बढ़ेगी और पर्यावरण मानकों का पालन भी होगा। सड़कों पर उतरने से पहले हो रही कागजी कार्यवाही रोडवेज विभाग नई बसों को सड़कों पर उतारने से पहले जरूरी कागजी कार्यवाहियों में जुटा है। इनमें रजिस्ट्रेशन नंबर, इंश्योरेंस, फास्ट टैग आदि शामिल हैं। यह प्रक्रिया पूरी होते ही बसों को लंबे रूटों पर चलाया जाएगा। इससे लम्बी दूरी के यात्रियों को भी आरामदायक सेवा मिल पाएगी। पांच ए.सी. बसों की फाइलिंग अंतिम चरण में दो सप्ताह पहले डिपो में शामिल हुई पांच नई ए.सी. बसों की कागजी प्रक्रिया अपने अंतिम दौर में है। संभावना है कि सप्ताह के अंत तक ये बसें भी सड़कों पर दौड़ने लगेंगी। इन बसों में यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं जैसे प्रत्येक सीट पर चार्जिंग प्वाइंट भी उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रशासन की सक्रियता से सुधर रहा बस नेटवर्क सोनीपत बस डिपो में बसों की संख्या व गुणवत्ता में निरंतर सुधार देखा जा रहा है। डिपो के डीआई कर्मबीर के अनुसार, जल्द ही सभी नई बसें यात्रियों की सेवा में सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी। इससे यात्रियों को बेहतर सेवा के साथ-साथ यात्रा में आराम भी मिलेगा।
सोनीपत रोडवेज की बीएस-4 बसों को किया बंद:पुरानी पर लगी दिल्ली में एंट्री पर रोक; बेडे में बीएस-6 श्रेणी की 4 नई बसें शामिल
1