सोनीपत रोडवेज ने एच.टैट परीक्षार्थियों के लिए शुरू की तैयारी:मुफ्त होगा सफर; 26-27 जुलाई को परीक्षा, रूट प्लान को लेकर जुटा विभाग

by Carbonmedia
()

एच.टैट (हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा) 26 और 27 जुलाई को आयोजित होने जा रही है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को सरकार की ओर से रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जा रही है। ऐसे में रोडवेज विभाग ने परीक्षा के सुचारू संचालन और परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। खासकर सोनीपत और गोहाना जैसे प्रमुख बस अड्डों पर बसों की उपलब्धता, परीक्षार्थियों की संख्या और परीक्षा केंद्रों की स्थिति को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बनाई जा रही हैं। परीक्षा को लेकर मंथन में जुटा रोडवेज विभाग
एच.टैट परीक्षा को लेकर रोडवेज विभाग पूरी तरह सक्रिय हो गया है। सोनीपत और गोहाना बस अड्डों पर अधिकारी परीक्षार्थियों की संभावित संख्या और बसों की व्यवस्था को लेकर मंथन कर रहे हैं। परीक्षा केन्द्रों की सूची के आधार पर यह योजना बनाई जा रही है कि किन-किन रूटों पर बसों की विशेष व्यवस्था की जाए। 26 और 27 जुलाई को आयोजित होगी परीक्षा
एच.टैट परीक्षा आगामी 26 और 27 जुलाई को दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत आयोजित की जाएगी। शनिवार और रविवार को होने वाली इस परीक्षा को देखते हुए हरियाणा सरकार ने सभी परीक्षार्थियों को रोडवेज की बसों में मुफ्त सफर की सुविधा देने की घोषणा की है। इससे हजारों परीक्षार्थियों को राहत मिलेगी। भीतर और बाहर दोनों जिलों के परीक्षार्थी होंगे शामिल
सोनीपत जिले से बड़ी संख्या में परीक्षार्थी आसपास के जिलों में बने परीक्षा केन्द्रों में शामिल होंगे। वहीं कई बाहरी जिलों से भी परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए सोनीपत और गोहाना पहुंचेंगे। ऐसे में दोनों ओर से आने-जाने की सुविधा को लेकर बसों की प्लानिंग की जा रही है। हेल्प डेस्क और एडवांस पंजीकरण की तैयारी
परीक्षा वाले दिनों में भीड़ को नियंत्रित करने और समय पर पहुंच सुनिश्चित करने के लिए रोडवेज विभाग द्वारा सोनीपत और गोहाना में हेल्प डेस्क स्थापित करने की योजना बनाई जा रही है। यहां से परीक्षार्थी अपने परीक्षा केन्द्र के अनुसार एडवांस पंजीकरण कर सकेंगे, जिससे उन्हें उचित मार्ग की जानकारी और सीट की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। सिटी बस सेवा भी होगी सक्रिय
सोनीपत के परीक्षा केन्द्रों तक परीक्षार्थियों को पहुंचाने के लिए रोडवेज विभाग द्वारा सिटी बस सेवा के संचालन की योजना बनाई जा रही है। इलेक्ट्रिक बसों के माध्यम से यह सेवा दी जाएगी, ताकि बाहरी जिलों से आने वाले परीक्षार्थियों को समय पर परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचाया जा सके। 140 बसों की मौजूदगी, प्रशासनिक ड्यूटी पर रहेगा जोर
सोनीपत बस डिपो में फिलहाल करीब 140 बसें उपलब्ध हैं। परीक्षा के दौरान अधिकतर बसों को प्रशासनिक ड्यूटी में परीक्षार्थियों की सेवा के लिए लगाया जा सकता है। इससे आम यात्रियों को विशेषकर लोकल रूट्स पर थोड़ी परेशानी उठानी पड़ सकती है। हालांकि रोडवेज प्रशासन ने इसके लिए भी ऑप्शनल प्रबंध करने का आश्वासन दिया है। जल्द होगी एडवांस पंजीकरण की घोषणा: सुरेन्द्र, एस.एस.
सोनीपत बस डिपो के स्टेशन सुपरिटेंडेंट सुरेन्द्र ने बताया कि परीक्षा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। परीक्षार्थियों की संख्या और बसों की उपलब्धता के अनुसार योजनाएं बनाई जा रही हैं। जल्द ही एडवांस पंजीकरण प्रक्रिया को लेकर भी फैसला लिया जाएगा। विभाग का उद्देश्य है कि किसी भी परीक्षार्थी को कोई असुविधा न हो।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment