सोनीपत के गोहाना में वकीलों और पुलिस के बीच हुआ विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार की शाम सिटी थाने में वकीलों के साथ कथित तौर पर हुई मारपीट के विरोध में, गोहाना बार एसोसिएशन के आह्वान पर, आज पूरे हरियाणा में वकीलों ने काम बंद (वर्क सस्पेंड) रखने का ऐलान किया है। इसके अलावा, सोनीपत के वकील आज पुलिस कमिश्नर से भी मिलकर इस घटना की शिकायत करेंगे और आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाएंगे। पूरा मामला क्या है?
गोहाना बार एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट संदीप पुनिया के अनुसार, यह विवाद सोमवार शाम को तब शुरू हुआ जब वकील अंकित अपने घर जा रहे थे। रास्ते में पुलिस का काफिला आने पर पुलिस ने उनसे तुरंत बाइक हटाने को कहा। जब अंकित ने ब्रेक लगाकर बाइक साइड करने की कोशिश की, तो एक पुलिसकर्मी ने कथित तौर पर उन्हें थप्पड़ मार दिया और उनका चालान भी कर दिया, जिसके बाद दोनों पक्षों में बहस हो गई। आरोप है कि इसके बाद पुलिसकर्मी वकील अंकित को थाने ले गए। जब अन्य वकील उनका पक्ष लेने थाने पहुंचे, तो पुलिस ने उनके साथ भी मारपीट की। वकीलों का कहना है कि पुलिस ने बिना किसी एफआईआर के उन्हें हिरासत में लिया था और विरोध करने पर उनके साथ बर्बरता की। इस मारपीट में कई वकीलों को चोटें आई हैं, जिनमें से कुछ को गंभीर हालत में पीजीआई खानपुर रेफर किया गया है। वकीलों का विरोध और आगे की रणनीति
इस घटना के विरोध में मंगलवार को वकील गोहाना कोर्ट से एसडीएम ऑफिस तक प्रदर्शन करते नारेबाजी कर और वकीलों ने गेट भी बंद किया। वहीं पुलिस के खिलाफ आज, गोहाना के वकील सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक एसडीएम कार्यालय पर धरना दे रहे हैं। प्रधान संदीप पूनिया का बयान
बार एसोसिएशन गोहाना के प्रधान संदीप पुनिया ने बताया कि आज सोनीपत पुलिस कमिश्नर से उनकी मुलाकात होगी। अगर इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती है, तो वकील पूरे देश में काम बंद करने का ऐलान भी कर सकते हैं। बार एसोसिएशन पहले ही हरियाणा के डीजीपी को पत्र लिखकर एसएचओ समेत सभी आरोपी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर चुकी है।
पुलिस की चुप्पी
इस पूरे मामले पर अभी तक पुलिस प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। विवाद की शुरुआत कैसे हुई और पुलिस को वकीलों के साथ कथित मारपीट क्यों करनी पड़ी, इस बारे में पुलिस का पक्ष आना बाकी है। पुलिस के बयान के बाद ही इस घटना की पूरी तस्वीर साफ हो पाएगी।
सोनीपत वकील मारपीट मामले में हरियाणा में वर्क सस्पेंड:पुलिस कमिश्नर से मिलेगी बार एसोसिएशन; SHO व अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
1