सोनीपत जिले के गोहाना में एक युवक की जिंदगी शराब की लत के चलते खत्म हो गई। पिता से शराब के पैसे न मिलने पर युवक ने गुस्से और नशे की हालत में ड्रेन में छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई। करीब 12 घंटे की मशक्कत के बाद उसका शव ड्रेन से बरामद किया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। शव का पोस्टमॉर्टम करवा परिजनों को शव सौंपा जाएगा। गोहाना शहर के सोनीपत रोड पर बहने वाली ड्रेन नंबर 8 के पास ही विष्णु नगर कॉलोनी और गोविंद का घर स्थित है। विष्णु नगर वार्ड 10 निवासी 25 वर्षीय गोविंद नशे का आदी था। जानकारी के अनुसार वह शाम के समय नशे की हालत में घर पहुंचा और अपने पिता धर्मपाल से दोबारा शराब पीने के लिए पैसे मांगे। जब पिता ने इनकार किया तो गुस्से में आकर युवक ने घर के पास बह रही ड्रेन नंबर 8 में छलांग लगा दी। गोविंद मजदूरी का काम करता था और अक्सर शराब के नशे में रहता था। जब पैसे खत्म हो जाते तो वह परिवार से मांगने लगता था। 12 घंटे बाद मिला शव, भाई ने की थी बचाने की कोशिश
रात करीबन 8 बजे गोविंद के भाई सन्नी ने उसे बचाने के लिए तुरंत छलांग लगाई, लेकिन वह खुद भी डूबने लगा। तब तीसरे भाई ने रस्सी फेंककर सन्नी को बाहर निकाला, लेकिन गोविंद पानी में डूब गया। 12 घंटे बाद उसी जगह से शव बरामद किया गया, जहां उसने छलांग लगाई थी। पुलिस और गोताखोरों ने रातभर चलाया सर्च ऑपरेशन
घटना की सूचना मिलते ही गोहाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। देर रात से चल रहे इस अभियान में आखिरकार सुबह युवक का शव बरामद कर लिया गया। शव को स्थानीय लोगों और गोताखोराें की मदद से बाहर निकाला गया है। शराब की लत ने छीनी जिंदगी, पुलिस कर रही जांच
परिजनों ने बताया कि गोविंद नशे का आदी था और देर रात सूचना मिली थी कि एक युवक ड्रेन में कूद गया है। मौके पर पुलिस ने रात से ही अपनी कार्रवाई शुरू कर दी थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवक ने शराब के लिए पैसे नहीं मिलने पर छलांग लगाई थी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल गोहाना भेज दिया गया है और जांच जारी है।
सोनीपत शराब के पैसे न मिले तो ड्रेन में कूदा:12 घंटे बाद मिला शव; पिता से झगडा कर मांगे रू, मजदूरी करता था
2