सोनीपत के सेक्टर-14 में रात एक घर में सत्संग सेवा के नाम पर रुके सेवादार ने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। घर में रह रहे 17 वर्षीय किशोर और उसकी मां पर धारदार हथियार से हमला करने के बाद उसने घर में आग लगा दी। इस सनसनीखेज घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास और आगजनी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-14 निवासी ज्योति ने शिकायत में बताया कि उसके घर में सत्संग का आयोजन होता है। गांव घसौली निवासी जगदीश नामक सेवादार सेवा देने आया था। रात को बारिश होने के कारण वह घर में ही रुक गया। कुछ देर बाद ज्योति का बेटा लव्यांश भी घर लौटा और खाना खाने के बाद सोने चला गया। उसी कमरे में जगदीश भी रुका हुआ था। रात को अचानक जगदीश ने लव्यांश पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। मां को बचाने आई तो उस पर भी किया वार लव्यांश के हाथ और नाक पर गंभीर चोटें आईं। जब मां ज्योति बेटे को बचाने आईं, तो जगदीश ने उन पर भी हमला कर दिया। घायल मां-बेटे किसी तरह खुद को बचाते हुए बाहर निकले और दरवाजा बाहर से बंद कर पुलिस को सूचना दी। खुद को फंसा देख घर में लगाई आग बाहर से दरवाजा बंद हो जाने के बाद आरोपी जगदीश ने घर में आग लगा दी। आग तेजी से फैल गई और पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर का काफी सामान जल चुका था। धुएं के कारण आरोपी जगदीश बेसुध हो गया था। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या के प्रयास और आगजनी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मेयर ने घटनास्थल का लिया जायजा नगर निगम के मेयर राजीव जैन घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि आरोपी ने सेवा के बहाने जो किया, वह गंभीर अपराध है। प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद करेगा। पुलिस ने किया मामला दर्ज थाना सेक्टर-27 प्रभारी इंस्पेक्टर सवित ने बताया कि गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। घायल मां-बेटे और आरोपी का इलाज चल रहा है। मामले के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और जल्द ही सच्चाई सामने लाई जाएगी।
सोनीपत सत्संग के बहाने रुका सेवादार, रात में किया हमला:किशोर और मां पर किया हमला; आरोपी ने घर में लगाई आग
3