सोनीपत के सिविल हॉस्पिटल को जल्द ही एक नया रूप मिलने जा रहा है। लंबे समय से बदहाल स्थिति में चल रहे सिविल हॉस्पिटल के कायाकल्प के लिए 178 करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न परियोजनाएं मंजूर की गई हैं। एम एल ए निखिल मदान ने विधानसभा के बजट सत्र में हॉस्पिटल के मुद्दे को मजबूती से उठाया था। आज मंगलवार एम एल ए ने खुद अस्पताल का दौरा किया। सोनीपत के सिविल हॉस्पिटल में 138 करोड़ रुपए की लागत से मातृ एवं शिशु हेल्थ विंग (MCH) का निर्माण किया जाएगा। यह मॉडर्न इमारत बेसमेंट सहित आठ मंजिला होगी और पूरी तरह वातानुकूलित होगी। इसमें चार ऑपरेशन थिएटर, NICU, SNCU और कंगारू मदर केयर यूनिट जैसी उन्नत सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस परियोजना की टेंडर प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। विधायक निखिल मदान ने बताया कि हरियाणा में इस तरह की MCH बिल्डिंग फिलहाल केवल चार स्थानों पर ही हैं। सड़कें, भवन और शौचालय भी होंगे नए सिरे से तैयार हॉस्पिटल कैम्पस की सभी सड़कों को सीसी से पक्का किया जाएगा। इसके लिए 1 करोड़ 18 लाख रुपए की लागत से कार्य शुरू किया जा रहा है। वहीं 66 लाख रुपए से हॉस्पिटल के शौचालयों का नवीनीकरण और मरम्मत की जाएगी। विधायक ने पिछली दौरे में शौचालयों की खराब स्थिति देख कर तत्काल कार्यवाही के आदेश दिए थे। 6.45 करोड़ से बनेगी मरीजों और तीमारदारों के लिए विश्राम सराय अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों के लिए 6 करोड़ 45 लाख रुपए की लागत से एक आधुनिक विश्राम सराय बनाई जाएगी। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और विभाग से स्वीकृति मिल चुकी है। पूरे भवन की मरम्मत के लिए भेजा गया विस्तृत एस्टीमेट सोनीपत के सिविल हॉस्पिटल के मुख्य भवन की मरम्मत के लिए 3 करोड़ 80 लाख रुपए का विस्तृत प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा गया है। विधायक निखिल मदान ने बताया कि वे शीघ्र ही अधिकारियों से मिलकर इस कार्य को स्वीकृति दिलवाएंगे ताकि जल्द से जल्द मरम्मत कार्य शुरू हो सके। 27 करोड़ से बनेगा नया सीएमओ भवन हॉस्पिटल में एक नया सीएमओ कार्यालय भवन भी बनाया जाएगा, जिसकी लागत 27 करोड़ रुपए आंकी गई है। विधायक ने चीफ आर्किटेक्ट से भवन के नक्शे संबंधित कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए हैं। वहीं अस्पताल की छत पर टाइल्स की मरम्मत भी कराई जाएगी, जिस पर 25 लाख रुपए का खर्च आएगा। इस दौरान विधायक निखिल मदान के अस्पताल दौरे के समय सीएमओ डॉ. ज्योत्सना, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता पंकज गौड़, डॉ. संदीप लठवाल, डॉ. अनीता और पीडब्लू डी एसडीओ दिलबाग मेहरा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
सोनीपत सिविल हॉस्पिटल के लिए 178 करोड़ रुपए मंजूर:138 करोड़ की लागत से बनेगी मॉडर्न मातृ एवं शिशु हेल्थ विंग; टेंडर प्रक्रिया पूरी
1