सोनू निगम@52, बचपन गरीबी में बीता, शादियों में गाते थे:अजान पर बयान देकर मुंडवाया सिर; 32 भाषाओं में गाए 6 हजार से ज्यादा गाने

by Carbonmedia
()

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी सुरीली आवाज से जादू बिखेरने वाले सिंगर सोनू निगम आज 52 साल के हो गए हैं। उन्होंने कल हो ना हो, मुझ में कहीं, दिल डूबा जैसे एक से बढ़कर एक हिट गाने गाए हैं। बतौर बाल कलाकार उन्होंने फिल्म बेताब में भी काम किया था। महज 4 साल की उम्र में सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी। वे अपने पिता के साथ शादियों, मेलों और स्टेज पर गाया करते थे। बड़े सपनों को लेकर दिल्ली से मुंबई आए, लेकिन यह सफर आसान नहीं था। शुरुआती चार साल तक उन्हें लगातार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा। हालांकि मेहनत और लगन के दम पर उन्होंने इंडस्ट्री में एक खास मुकाम हासिल किया। सोनू निगम गायकी के अलावा अपने बेबाक बयानों को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। उन्होंने अजान, राधे मां और म्यूजिक इंडस्ट्री में माफिया कल्चर जैसे मुद्दों पर खुलकर राय रखी, जिसके चलते उन्हें आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा। आज सोनू निगम के जन्मदिन के खास मौके पर जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें… घर की स्थिति नहीं थी ठीक, स्टेज पर गाना गाया करते थे सोनू के पिता सोनू निगम के पिता अगम कुमार निगम एक गायक हैं। एक समय घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी, इसलिए वे शादियों और कई कार्यक्रमों में स्टेज पर गाना गाया करते थे। इसी के चलते सोनू को भी छोटी उम्र से ही संगीत में रुचि होने लगी। जब सोनू सिर्फ 4 साल के थे और उनके पिता स्टेज पर गा रहे थे, तभी सोनू अचानक रोने लगे और गाने की जिद करने लगे। यह देखकर उनके माता-पिता हैरान रह गए, क्योंकि इससे पहले सोनू ने कभी ऐसा व्यवहार नहीं किया था, न ही कोई गाना गाया था। हालांकि वहां मौजूद लोगों ने कहा कि बच्चा है, गाने दो, तो माता-पिता ने भी उन्हें मंच पर जाने दिया। पिता से विरासत में मिला संगीत सोनू ने पहली बार अपने पिता के साथ मंच पर मोहम्मद रफी का मशहूर गाना ‘क्या हुआ तेरा वादा’ गाया था। उनकी आवाज में इतनी मिठास कि वहां मौजूद माता-पिता ही नहीं, बल्कि हर कोई हैरान रह गया। उसी पल उनके माता-पिता को एहसास हुआ कि सोनू के भीतर एक छुपी हुई प्रतिभा है। संगीत की प्रारंभिक शिक्षा सोनू को पिता से ही मिली। इसके बाद धीरे-धीरे सोनू ने पिता के साथ मेलों, शादी समेत हर तरह के इवेंट में गाने गाए। हालांकि जब सोनू बड़े हो रहे थे, तो उन्होंने एक समय वैज्ञानिक बनने की इच्छा भी जताई, लेकिन संगीत के प्रति उनका जुनून इतना गहरा था कि वे इससे कभी दूर नहीं हो पाए। सबकुछ छोड़कर मुंबई आए, 4 साल तक नहीं मिला काम सोनू को धीरे-धीरे दिल्ली में अच्छी-खासी पहचान मिलने लगी थी। उनकी गायकी को लोग काफी पसंद करने लगे थे। छोटे से लेकर बड़े इवेंट्स तक में उन्हें गाने के लिए बुलाया जाने लगा, लेकिन सोनू और उनके पिता जानते थे कि अगर सिंगिंग की दुनिया में बड़ा नाम कमाना है, तो दिल्ली से निकलकर मुंबई जाना ही होगा। इसके बाद वे 1991 में अपने पिता के साथ मुंबई शिफ्ट हो गए। हालांकि सोनू ने पहले कभी संगीत की शिक्षा नहीं ली थी, लेकिन मुंबई जाने से छह महीने पहले उन्होंने ताहिर खान साहब से संगीत सीखा। उस समय सोनू की उम्र 18 साल थी। मुंबई आने के बाद शुरुआती दौर में उन्हें कोई काम नहीं मिला। सोनू और उनके पिता ने कई म्यूजिक कंपोजर्स के घरों के चक्कर लगाए, लेकिन उन्हें यह कहकर रिजेक्ट कर दिया जाता था कि उनकी आवाज में बहुत ज्यादा वैराइटी है और उसे कंट्रोल करना पड़ेगा। इसी तरह चार साल तक उन्हें कोई काम नहीं मिला। इस दौरान घर चलाने के लिए सोनू स्टेज पर मोहम्मद रफी के गाने गाया करते थे। उन्होंने सुदीप रिकॉर्डिंग स्टूडियो में भी प्रयास किया, लेकिन वहां उन्हें गाना रिकॉर्ड करने की अनुमति नहीं दी गई, जिस कारण वह बहुत रोए थे। टी सीरीज के मालिक गुलशन कुमार से मुलाकात, चमकी किस्मत सोनू के गाने टी-सीरीज के मालिक गुलशन कुमार को काफी पसंद आए। 1992 में उन्होंने सोनू को स्टूडियो में बुलाया। उस समय टी-सीरीज ने रफी की यादें नामक एक एल्बम लॉन्च किया था, जिसमें सोनू निगम को गाने का मौका दिया गया। सोनू ने इस ऑफर को खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया। इस एल्बम में उन्होंने मोहम्मद रफी के गानों को अपनी आवाज में गाया। साथ ही उन्होंने कई भजनों की भी रिकॉर्डिंग की। इसी के जरिए उन्हें धीरे-धीरे पहचान मिलने लगी। उन्होंने कई कॉमर्शियल एड्स के लिए भी काम किया। उनकी आर्थिक स्थिति भी अब पहले से बेहतर होने लगी थी। इसके बाद उन्होंने दिल्ली से अपनी मां और दोनों बहनों को भी मुंबई बुला लिया। सोनू निगम ने अपना पहला गाना फिल्म जनम के लिए रिकॉर्ड किया था, लेकिन यह फिल्म कभी रिलीज नहीं हो सकी। फिल्म बेवफा सनम का गाना हिट हुआ, मिली पहचान 1995 में गुलशन कुमार ने एक बार फिर सोनू को फिल्म बेवफा सनम में गाना गाने का मौका दिया। इस फिल्म में उन्होंने ‘अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का’ गाना गाया, जो काफी हिट हुआ और इसने उन्हें एक नई पहचान दिलाई। इसी साल उन्होंने जी टीवी के म्यूजिकल रियलिटी शो सा रे गा मा में बतौर होस्ट काम करना शुरू किया। यह शो बेहद लोकप्रिय हुआ और सोनू को हर घर में पहचान मिल गई। 1997 में उन्होंने फिल्म बॉर्डर में रूप कुमार राठौड़ के साथ मिलकर ‘संदेशे आते हैं’ गाना गाया। यह गाना देशभक्ति की भावना से भरा हुआ था और सुपरहिट साबित हुआ। इस गाने के लिए सोनू को ‘बेस्ट प्लेबैक सिंगर’ का अवॉर्ड भी मिला। हालांकि उन्होंने यह अवॉर्ड लेने से इनकार कर दिया, क्योंकि इस गाने में रूप कुमार राठौड़ की भी अहम भूमिका थी, लेकिन सम्मान केवल सोनू को दिया गया था। इस वजह से उन्होंने अवॉर्ड समारोह में न जाने का निर्णय लिया। इसी दौरान, 1997 में रिलीज हुई फिल्म परदेस में उनका गाया हुआ गाना ‘ यह दिल दीवाना’ कल्ट हिट बन गया। इसके बाद सोनू ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वे एक के बाद एक हिट गाने गाते चले गए। अब तक वह 32 भाषाओं में 6 हजार से ज्यादा गाने गा चुके हैं। सात साल डेटिंग के बाद की शादी, कुछ सालों बाद होने वाले थे अलग सोनू निगम ने साल 2002 में मधुरिमा मिश्रा से शादी की थी, लेकिन अगर इनकी लव स्टोरी की बात की जाए तो वह किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। दरअसल, मधुरिमा हिंदी समेत साउथ की कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। एक कार्यक्रम के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी। यही से दोनों के बीच दोस्ती हो गई और फिर सात साल डेटिंग करने के बाद कपल ने शादी की थी। दोनों की शादी के दौरान कई दिक्कतें आई थीं, एक तो मधुरिमा बंगाली हैं और दूसरा सोनू निगम से 15 साल छोटी हैं। शादी के पांच साल बाद मधुरिमा ने बेबी बॉय को जन्म दिया। सुनिधि चौहान-स्मिता ठाकरे से जुड़ा नाम, पत्नी को तलाक देना चाहते थे सोनू और मधुरिमा की शादी को जब तीन साल ही हुए थे, तब खबरें थीं कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है, वे अलग होने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके अलग होने के कई कारण थे। उनमें से एक बेवफाई थी। कहा जा रहा था कि सोनू निगम का सिंगर सुनिधि चौहान और दिवंगत बाल ठाकरे के बेटे जयदेव ठाकरे की पत्नी स्मिता ठाकरे से अफेयर चल रहा था। उस समय स्मिता अपने पति से अलग हो गई थीं। एक इंटरव्यू में सोनू निगम ने कहा था- मधुरिमा और मुझे स्पेस चाहिए। हम दोनों ही टूट चुके हैं, लेकिन जिंदगी को आगे बढ़ना ही होगा। मुझे लगता है कि अपने-अपने रास्ते जाने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है। मधुरिमा अब भी मेरे घर में रहती हैं, लेकिन दुर्भाग्य से हम आपस में बात नहीं करते। मुझे लगता है कि एक-दूसरे के प्रति सम्मान बनाए रखते हुए सौहार्दपूर्ण तरीके से अलग होना बेहतर है। हालांकि सालों बाद जब स्मिता ठाकरे के बेटे राहुल की शादी हुई, तो सोनू निगम अपनी पत्नी मधुरिमा और बेटे के साथ आगे बढ़ गए, लेकिन उन्होंने कभी अफेयर्स की खबरों पर रिएक्ट नहीं किया। एक नजर सोनू निगम के विवादित बयानों पर कई बार ऐसा भी हुआ है जब सोनू गानों के बजाय अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। अजान, राधे मां से लेकर म्यूजिक इंडस्ट्री के माफिया तक जैसे मुद्दों पर उन्होंने बयान दिया है। अजान के खिलाफ बयान देकर फंसे थे सोनू, मुंडवाया सिर सोनू निगम ने अजान के खिलाफ बयान दिया था। उन्होंने ट्वीट में लिखा था- भगवान सबका भला करे, लेकिन मैं एक नॉन मुस्लिम हूं और मुझे रोज सुबह इस आवाज से उठना पड़ता है। कब ये जबरदस्ती वाला धर्म खत्म होगा। इसके अलावा सोनू ने सुबह-सुबह अजान के दौरान एक वीडियो शेयर करते हुए कहा था कि उनका इस तेज आवाज से सिरदर्द होता है। लाउड स्पीकर को पूरी तरह बैन कर दिया जाना चाहिए। अजान पर बयान देने के बाद सोनू निगम विवादों में घिर गए थे। वेस्ट बंगाल माइनॉरिटी यूनाइटेड काउंसिल के उपाध्यक्ष सैयद साह अतेफ अली अल कादरी ने सिंगर का सिर मुंडवाने और जूतों की माला पहनाने वाले को 10 लाख रुपए देने का ऐलान किया था। इसके जवाब में सोनू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर न सिर्फ सिर मुंडवाया, बल्कि ट्वीट कर 10 लाख रुपए तैयार रखने की बात भी कही। राधे मां की तुलना काली मां से की हमेशा अपनी अजीबो-गरीब लाइफस्टाइल से सुर्खियों में रहने वालीं राधे मां की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं, जिनमें वो शॉर्ट ड्रेस पहने दिख रही थीं। राधे मां का ये रूप देख उन्हें खूब ट्रोल किया जाने लगा। जिस पर सोनू ने उनका पक्ष लेते हुए कहा, काली जी भी छोटे कपड़े पहनती थीं। उन पर किसी ने कुछ नहीं कहा, तो अब राधे मां पर सवाल क्यों उठ रहे हैं। ये शर्मनाक है। काली मां पर ऐसा बयान देकर सोनू विवादों से घिर गए थे जिसके लिए उन्हें माफी मांगनी पड़ी थी। पाकिस्तान में पैदा होने की इच्छा जाहिर की सोनू निगम ने आज तक को दिए एक इंटरव्यू में कहा था- कभी-कभी लगता है कि मुझे पाकिस्तान में पैदा होना चाहिए था। वहां लोगों को काम मिलता है और यहां तो म्यूजिक कम्पनियों को पैसे देने पड़ते हैं जिसके बाद काम और प्रमोशन मिलता है। करण जौहर से लिया पंगा साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में मोहम्मद रफी का मजाक उड़ाया गया था जिससे नाराज होकर सोनू निगम ने सोशल मीडिया पर मेकर्स के खिलाफ बयान दिया था। सोनू के भड़काऊ बयान के बाद करण जौहर ने भी उन्हें खूब बातें सुनाई थीं जिससे दोनों के बीच खूब बहस हुई थी। —————— बॉलीवुड की यह खबर भी पढ़ें.. राहुल बोस @58, 5 साल तक मां से थप्पड़ खाए:अनिल कपूर ने दबाया गला; निर्भया केस पर बोले- दोषियों को सुधरने का मौका मिलना चाहिए राहुल बोस हिंदी सिनेमा के जाने-माने एक्टर हैं। चमेली, प्यार के साइड इफेक्ट्स और चेन कुली की मेन कुली जैसी फिल्मों में उन्होंने काम किया है। पूरी खबर पढ़ें..

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment