सोलन में खनन रोकने गए DSP के ससुर पर हमला:कबड्डी स्टार घायल, माफिया ने की फायरिंग; उद्योग की दीवार के पास अवैध माइनिंग

by Carbonmedia
()

सोलन में उपमंडल बद्दी व नालागढ़ में सरेआम चल रही अवैध माइनिंग को रोक पाने में प्रशासन व पुलिस पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। नालागढ़ के कबड्डी स्टार अर्जुन अवार्डी व डीएसपी ऊना के ससुर पर भी खनन माफिया ने हमला कर दिया। पुलिस को दी शिकायत में बलजीत सिंह राणा निवासी जगतपुर नालागढ़ ने बताया कि देर रात करीब 10 बजे कालाकुंड खड्ड में कुछ व्यक्तियों द्वारा एक टिपर व जेसीबी मशीन से सरकारी भूमि पर अवैध खनन किया जा रहा था जब रोकने गए तो गुरजीत व श्याम ने मेरे साथ हाथापाई करके मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जेसीबी व टिपर को जब्त कर लिया है। एसपी कार्यालय से थोड़ी दूर हमला एसपी कार्यालय से मात्र कुछ दूरी पर चल रहे अवैध खनन को रोकने गए उद्योगपति पर जानलेवा हमला किया। यहां तक की माफिया ने हवाई फायर भी कर दिए। इस घटना में सोनू सिंह को चोट पहुंची जिन्हें तुरंत उपचार के लिए भेजा। जहां से हालत गंभीर होने के चलते पीजीआई रेफर कर दिया। उद्योग की दीवार के साथ अवैध माइनिंग सोनू ने बताया कि मेरा बालद नदी के किनारे उद्योग स्थापित है और बीते वर्ष भी बरसात में लाखों रूपए का नुकसान पहुंचा था। उन्होंने बताया कि उद्योग की दीवार के साथ अवैध माइनिंग की जा रही है पहले भी उनको समझाया था कि माइनिंग न करें। बीते दिन भी जब मशीन व टिपर से अवैध माइनिंग की जा रही थी जिसे रोकने के लिए गया तो उनके द्वार हमला कर दिया गया। हादसे के बाद जागी पुलिस
एसपी बद्दी को सोमवार को सोनू ने दी शिकायत में कहा कि अवैध माइनिंग की शिकायत 12 मई, 20 जून, 11 जुलाई को पुलिस अधीक्षक को दी थी लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई। सोनू ने कहा कि अगर पुलिस समय रहते मेरी दी शिकायत पर कार्रवाई करती तो आज मेरी ये हालत नहीं होती। सोनू के शरीर पर कई जगह पर चोट पहुंची है। बरोटीवाला थाना के तहत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश
एसपी बद्दी विनोद धीमान ने बताया कि मामला संज्ञान में है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है जिसकी जांच की जा रही है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment