सोलन में शुक्रवार दोपहर एक बजे के आसपास एक चाय की दुकान पर हमला हुआ। चाय पकौड़े की दुकान चलाने वाले बाप-बेटे पर कुछ युवकों ने डंडों और रॉड से हमला कर दिया। घटना नालागढ़ ट्रक यूनियन के पास की है। हमलावर एक गाड़ी में चार से पांच युवक थे। वे अचानक दुकान पर आए और हमला करके फरार हो गए। इस हमले में दुकानदार और उसके बेटे को सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। घायलों को तुरंत नालागढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित भूपेंद्र, जो स्नेड का रहने वाला है, ने बताया कि वह अपने बेटे यशवंत के साथ ट्रक यूनियन के पास चाय पकौड़े की दुकान चलाता है। उन्होंने बताया कि रोजाना की तरह वे दोपहर को अपनी दुकान पर थे जब यह हमला हुआ। भूपेंद्र के अनुसार, इस हमले का कारण एक दिन पहले हुई कहासुनी थी। उन्होंने बताया कि बीते दिन एक युवक के साथ चाय को लेकर उनकी बहस हुई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सोलन में चाय को लेकर बाप-बेटे को पीटा, VIDEO:दुकान पर डंडों और रॉड से हमला किया, एक गाड़ी से आए थे 5 बदमाश
2