सोशल मीडिया पर छलका ऋषभ पंत का दर्द, इंजरी पर खुद दिया बड़ा अपडेट; जानें वापसी पर क्या कहा

by Carbonmedia
()

Rishabh Pant Post On Injury: ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी और पांचवां टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे. पंत के पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया है, जिस वजह से वो आखिरी टेस्ट से बाहर हो गए हैं. पंत ने अपने एक्स-अकाउंट पर एक स्पेशल नोट के जरिए अपना हेल्थ अपडेट दिया और साथ ही अपने फैंस को बताया कि वो कब तक और कैसे क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं.
ऋषभ पंत ने दिया हेल्थ अपडेट
भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत ने अपने एक्स अकाउंट पर फोटो शेयर किए हैं, जिसमें उनके पैर पर प्लास्टर बंधा नजर आ रहा है. पंत के पैर के पास स्टिक्स भी रखी हैं, जिसका सहारा लेकर ही पंत चल पा रहे हैं. इसी के साथ पंत ने एक नोट भी लिखा है. पंत ने कहा कि ‘मुझे जितना भी प्यार और आर्शीवाद मिल रहा है, यही मेरी ताकत का असली राज है’.
ऋषभ पंत ने अपने नोट में आगे लिखा कि ‘मैं वापस आऊंगा, जैसे ही मेरा फ्रैक्चर ठीक हो जाएगा. मैं धीरे-धीरे इस प्रोसेस से गुजर रहा हूं. मैं आराम कर रहा हूं, रूटीन फॉलो कर रहा हूं और अपना 100 प्रतिशत दे रहा हूं’. पंत ने आगे लिखा कि ‘अपने देश के लिए खेलना मेरे जीवन के लिए हमेशा ही गर्व का पल रहता है और उस चीज में वापसी के लिए इंतजार नहीं कर सकता, जिससे मैं सबसे ज्यादा प्यार करता हूं’.

🙌#RP17 pic.twitter.com/LlAZ7lJKDm
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) July 28, 2025

पंत के अंगूठे में फ्रैक्टर
ऋषभ पंत के अंगूठे में चोट चौथे टेस्ट में भारत की पहली पारी के दौरान लगी. पंत जब पहली पारी में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरे, तब क्रिस वोक्स की गेंद पर स्वीप शॉट लगाते वक्त पंत के पैर के अंगूठे में बॉल लग गई, जिसके चलते वे दर्द से तिलमिला उठे. पंत के इतना ज्यादा दर्द हो रहा था कि उन्हें 37 के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान के बाहर जाना पड़ा.
पंत ने जब देखा कि टीम इंडिया को उनकी जरूरत है, तब वे फिर दोबारा दर्द में भी मैदान पर खेलते उतरे. पंत ने इस परिस्थिति में छक्के लगाना बंद नहीं किया और अपना अर्धशतक पूरा किया. पंत की इस पारी की बदौलत भारत की पहली पारी का स्कोर 350 के पार पहुंचा. पंत के इस साहस की सभी क्रिकेट दिग्गजों ने सराहना की.
यह भी पढ़ें
मैनचेस्टर टेस्ट के हैंडशेक विवाद पर गौतम गंभीर ने तोड़ी चुप्पी, बोले, ‘अगर कोई अंग्रेज बल्लेबाज़ होता तो क्या मैदान छोड़ देते’

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment