दिल्ली के बाहरी जिले की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड (AATS) ने एक ऐसे अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो अपना रौब जमाने इंस्टाग्राम पर अवैध हथियारों की नुमाइश करता था. आरोपी लगातार सोशल मीडिया पर हथियार के साथ वीडियो और फोटो अपलोड कर रहा था. जिस कारण वह पुलिस की तकनीकी निगरानी के दौरान रडार पर आ गया और पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे दबोच लिया.
पहले से हत्या के प्रयास के मामलों में शामिलइस मामले में गिरफ्तार आरोपी की पहचान, उत्तम नगर के रहने वाले डिंपल (19 वर्ष) के रूप में हुई है. जांच में सामने आया कि वह पहले भी हत्या के प्रयास और अवैध हथियार रखने के दो मामलों में शामिल रह चुका है. उसकी गतिविधियों की पुष्टि स्थानीय मुखबिरों और तकनीकी जांच के जरिये की गई. उसके कब्जे से हथियार के अलावा चोरी की पांच दोपहिया वाहन भी बरामद की गई है.
ट्रैप लगा कर आरोपी को दबोचाडीसीपी सचिन शर्मा के मुताबिक, सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों की नुमाइश करने वाले आरोपी की निगरानी करने वाली एएटीएस की टीम को 07 जुलाई को सूचना मिली कि आरोपी सुल्तानपुरी के फूल पार्क इलाके में आने वाला है. टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इलाके में ट्रैप लगाया और स्कूटी सवार एक संदिग्ध युवक को रुकने का इशारा किया गया. लेकिन वह रुकने की बजाय पुलिस को देख कर भागने की कोशिश की. जिस पर अलर्ट टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसे दबोच लिया. तलाशी में उसके पास से एक देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए.
चोरी की स्कूटी से आया थाआरोपी जिस स्कूटी पर आया था, जांच में उंसके मंगोलपुरी थाना इलाके से चोरी का पता चला. पूछताछ के दौरान आरोपी ने और भी चार चोरी की गाड़ियों की जानकारी दी जिनमें दो स्कूटी और दो मोटरसाइकिल शामिल हैं. जो दिल्ली के विभिन्न जिलों के थाना इलाके से चुराए गए थे.
पांच चोरी के मामलों का हुआ खुलासाउसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत सुल्तानपुरी थाना में मामला दर्ज किया गया है. इस गिरफ्तारी से कुल 5 आपराधिक मामलों का खुलासा हुआ है. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आरोपी को हथियार कहां से मिला और क्या उसका संबंध किसी संगठित गिरोह से है.
सोशल मीडिया पर हथियारों की नुमाइश पड़ी महंगी, पुलिस ने दबोचा तो खुले और भी मामले
2