Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के ग्रटेर नोएडा सूरजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मिग्सन व्यंन सोसाइटी में (15 जुलाई) की देर रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां पर लिफ्ट के अंदर दो पक्षों के बीच शराब के नशे में जमकर मारपीट हुई. इस घटना में आधा दर्जन से ज्यादा लोग शामिल थे और लात-घूंसे चलने की वजह से सोसाइटी में हड़कंप मच गया. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसके बाद सूरजपुर पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है और पुलिस मामले की जांच में लग गई है.
वायरल वीडियो मे क्या है?
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और स्थानीय सूत्रों के मुताबिक दो पक्षों के बीच पहले शराब पीने को लेकर विवाद हुआ. यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष लिफ्ट के अंदर भिड़ गए. वीडियो में दिख रहा है कि कई लोग एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसा रहे हैं. मारपीट इतनी हिंसक थी कि लिफ्ट के अंदर और बाहर फ्लोर पर भी उत्पात मचा. गाली-गलौज और शारीरिक हिंसा ने सोसाइटी ने बाकी निवासियों में डर का माहौल पैदा कर दिया. देखें घटना का वायरल वीडियो.
वायरल वीडियो ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र का है. यहां लिफ्ट के अंदर और बाहर शराब के नशे में दो पक्षों में बहस शुरू हो गई साथ ही मारपीट हुई. pic.twitter.com/6XVk2SaEIX
— Abhishek Kumar (ABP News) (@pixelsabhi) July 16, 2025
पुलिस मामले की जांच में जुटी
पुलिस मामले की जांच के लिए सोसाइटी में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. वायरल वीडियो भी जांच का हिस्सा बन गया है, जिसके आधार पर पुलिस बाकी के शामिल लोगों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. सोसइटी के निवासियों ने पुलिस से कार्रवाई और सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. कई निवासियों ने कहा कि इस तरह की घटनाएं सोसाइटी के माहौल को खराब करती हैं और बच्चों व बुजुर्गों के लिए असुरक्षा का कारण बनती हैं.