गुरुग्राम जिले में सोहना अनाज मंडी में अतिक्रमण को लेकर मार्केट विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने 158 आढ़तियों को नोटिस जारी किए हैं। आढ़तियों ने किसानों के फंडों पर 20 से 25 फीट तक अतिक्रमण कर रखा है और तीन शेड भी लगा रखे हैं। आढ़तियों ने करीब 20 से 25 फीट तक किसानों की फंडों पर कब्जा किया हुआ है। तीन शेड लगाए हुए हैं। इसी को लेकर एक पीएम विंडो शिकायत के तौर पर लगाई गई । जिसको लेकर मार्केट विभाग पूरी तरह से एक्शन के मूड में है। विधायक से मिले आढ़ती विभाग ने करीब 158 आढ़तियों को नोटिस दे दिया। नोटिस मिलने के बाद आढ़तियों ने मौके पर विधायक तेजपाल तंवर को बुलाया व अपनी इस बात को उनके समक्ष रखा। जहां विधायक ने माना कि आढ़तियों ने अतिक्रमण किया हुआ है। विभाग से आढ़तियों को कुछ दिन का समय देने की भी बात कही। सभी आढ़तियों को दिया नोटिस जिसको लेकर उन्होंने आढ़तियों से आग्रह किया कि वह इस अतिक्रमण को स्वयं हटाए। सचिव नरेश कुमार ने बताया कि सभी आढ़तियों को नोटिस दे दिया गया है जल्द ही एक बड़ी कार्रवाई अनाज मंडी में की जाएगी ये सभी रहे मौजूद इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष बंसल, भाजपा मंडल प्रधान सौरभ सिंगला, व्यापार मंडल संघ प्रधान मनोज बजरंगी, आढ़ती एसोसिएशन प्रधान महेश आर्य, विकास गुप्ता, लाला यादराम, उमेश जुनेजा आदि के अलावा काफी व्यापारी मौजूद रहे।
सोहना अनाज मंडी में अतिक्रमण पर कार्रवाई:158 आढ़तियों को नोटिस, विधायक तेजपाल बोले- स्वयं हटाएं कब्जा, विभाग से मांगा समय
4