गुरुग्राम जिले के सोहना में स्थित एमवीएन सोसाइटी में मेंटेनेंस शुल्क में 37 प्रतिशत की बढ़ोतरी के विरोध में निवासियों ने प्रदर्शन किया। सोसाइटी में रहने वाले 650 से अधिक परिवारों ने मेंटेनेंस दफ्तर का घेराव कर बिल्डर के खिलाफ नारेबाजी की। सोसाइटी में पर्याप्त हाउसकीपिंग स्टाफ नहीं निवासियों का कहना है कि बिल्डर ने मेंटेनेंस शुल्क 2 हजार रुपए से बढ़ाकर 2700 रुपए कर दिया है। सोसाइटी में पर्याप्त हाउसकीपिंग स्टाफ नहीं है। क्लब हाउस और स्विमिंग पूल जैसी बुनियादी सुविधाएं अभी तक विकसित नहीं की गई हैं। सुरक्षा व्यवस्था भी कमजोर है। लिफ्ट अक्सर रहती है खराब सोसाइटी के वाइस प्रेसिडेंट सुनीता और आशुतोष के अनुसार मेंटेनेंस के नाम पर कोई सुविधा नहीं मिल रही है। लिफ्ट अक्सर खराब रहती है। सोसाइटी में गंदगी का माहौल बना रहता है। निवासी पंकज और राजू ने बताया कि पार्क की स्थिति बेहद खराब है। बार-बार शिकायत के बावजूद उसका रखरखाव नहीं किया जाता। मेंटेनेंस चार्ज बढ़ाना उनकी मजबूरी-मैनेजर प्रोजेक्ट मैनेजर गुलाब चंद सिंगला का कहना है कि सोसाइटी की देखरेख करना मुश्किल होता है, इसलिए मेंटेनेंस चार्ज बढ़ाना उनकी मजबूरी है। उन्होंने कहा कि इस बारे में निवासियों को पहले ही सूचित कर दिया गया था।
सोहना की MVN सोसाइटी में 37% बढ़ा मेंटेनेंस चार्ज:650 परिवारों का प्रदर्शन, बिल्डर पर सुविधाएं न देने का आरोप
2