गुरुग्राम के सोहना के विधायक तेजपाल तंवर गुर्जर सेवा समिति के कार्यक्रम में भड़क गए। उन्होंने समिति पर सही तरीके से काम न करने का आरोप लगाया। विधायक ने कहा कि समिति न तो गुर्जर भवन के लिए आई राशि के बारे में बता रही है और न ही कितनी राशि की जरूरत है। उन्होंने कहा कि समिति 4 करोड़ रुपए के प्रचार में ज्यादा लगी हुई है। यह इशारा कांग्रेस नेता रोहतास खटाना की ओर था। खटाना ने गुर्जर भवन के लिए 4 करोड़ रुपए का अनुदान दिया था। इसका चुनाव के समय जमकर प्रचार किया गया था। 5 साल में काम पूरा नहीं होता तो सरकार को सौंप दें- विधायक वहीं इस मौके पर विधायक ने अपना दर्द भी साझा किया। उन्होंने कहा कि जब समिति के अध्यक्ष को बनाया जाता है, उसमें भी उनसे कोई राय नहीं ली जाती। तंवर ने समिति के सदस्यों से पूछा कि क्या वे इन 5 सालों में गुर्जर भवन बनाकर तैयार कर देंगे। उन्होंने कहा कि अगर भवन नहीं बनता है, तो वे इसे सरकार के हवाले करें। ताकि इसे पूरा किया जा सके। विधायक ने आश्वासन दिया कि इन 5 सालों में हर हाल में सोहना के अंदर गुर्जर भवन बनाया जाएगा। कांग्रेस नेता खटाना ने दिए थे 4 करोड़ गुर्जर सेवा समिति के सदस्यों ने बताया कि 6.30 करोड़ रुपए की जमीन खरीदने का सौदा हो गया है। पैसा भी दे दिया गया है। सोहना में एक भव्य गुर्जर भवन बनाया जा रहा है। इसके लिए काफी समय से लोगों से अनुदान लिया जा रहा है। इसी अनुदान की कड़ी में कांग्रेस नेता रोहतास खटाना ने 4 करोड़ रुपए दिए थे। इसके लिए पहले गुर्जर सेवा ट्रस्ट बनाया गया था। लेकिन कुछ समय बाद गुर्जर सेवा ट्रस्ट को बदलकर उसे गुर्जर सेवा समिति बना दिया गया। समिति का अध्यक्ष भी बदल दिया गया। इसको लेकर विधायक ने एतराज जताया। 7 करोड़ से अधिक की राशि समिति के पास आई- अध्यक्ष समिति के अध्यक्ष प्रताप सिंह ने बताया कि अब तक 7 करोड़ से अधिक की राशि समिति के पास आई है। करीब 6.5 करोड़ रुपए जमीन के मालिक को दे दिए गए हैं।
सोहना गुर्जर सेवा समिति पर भड़के विधायक:भवन निर्माण पर सवाल उठाए, कहा-5 साल में काम पूरा नहीं होता तो सरकार को सौंप दें
1