हरियाणा में बढ़ते कोरोना के केसों के बीच गुरुग्राम में स्वास्थ विभाग अलर्ट हो गया है। सोहना के नागरिक अस्पताल में इसके लिए विशेष प्रिजनर वार्ड की स्थापना की गई है। इस वार्ड में गुड़गांव जिले के कोरोना संक्रमित कैदियों का इलाज किया जाएगा। अस्पताल में 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है। यहां ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, एंटीबायोटिक्स और अन्य आवश्यक दवाइयों की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। एसएमओ सुधीर के अनुसार, आरटी-पीसीआर किट, रैपिड एंटीजन किट, मास्क, सैनिटाइजर और शू कवर का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है। अस्पताल में फ्लू कॉर्नर भी शुरू कर दिया गया है। यह कॉर्नर खांसी, जुकाम और बुखार के मरीजों के लिए अलग से बनाया गया है। यहां डॉक्टर, टेक्नीशियन और फार्मासिस्ट की विशेष तैनाती की गई है। मरीजों के लिए अलग प्रवेश और निकास द्वार की व्यवस्था की गई है। कोरोना पॉजिटिव मरीजों को होम आइसोलेशन की सलाह दी जाएगी। उन्हें होम आइसोलेशन किट और आवश्यक दवाइयां घर पर ही उपलब्ध कराई जाएंगी। फिलहाल सोहना में कोई कोरोना का मामला सामने नहीं आया है।
सोहना में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट:नागरिक अस्पताल में स्पेशल वार्ड तैयार, कोरोना मरीजों को घर पर ही मिलेगी दवाईयां
10