गुरुग्राम जिले के सोहना से तावडू जाने वाले पहाड़ी रोड पर गांव पीपाका प्याऊ के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बुधवार सुबह एक तेज रफ्तार गाड़ी ने सड़क पार कर रहे 13 वर्षीय किशोर सूफियान को टक्कर मार दी। हादसे में किशोर सूफियान की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही सोहना शहर पुलिस मौके पर पहुंची और छोड़ी गई गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने परिजनों को सौंपा शव वहीं पुलिस ने मृतक किशोर के शव का स्थानीय नागरिक अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया। मृतक किशोर कक्षा 7वीं का स्टूडेंट था। वह अपने मामा के घर रहता था और मूलरूप से नूंह जिले के गांव मढ़ई का रहने वाला था। किशोर जब सड़क पार कर रहा था, तभी तेज गति से आ रही गाड़ी ने उसे सीधी टक्कर मार दी। फरार ड्राइवर की तलाश जारी पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने इस रोड पर वाहनों की तेज गति पर चिंता जताई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सोहना में गाड़ी ने किशोर को कुचला, मौत:सड़क पार करते समय हादसा; वाहन मौके पर छोड़ ड्राइवर फरार
1