गुरुग्राम जिले के सोहना में एक महिला के घर से हुई चोरी का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। महिला ने थाना शहर सोहना में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके सैनी कॉलोनी स्थित घर से चोर ज्वैलरी और कीमती सामान चुरा कर ले गए हैं। क्राइम ब्रांच सोहना की टीम ने 28 जुलाई को सैक्टर-12 के पास से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। चोरी किए गहनों को पिघलाया आरोपी की पहचान अभिषेक निवासी संगम विहार दिल्ली के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में पता चला कि अभिषेक ने आरोपी लक्ष्मण और मोहित से चोरी के गहने खरीदे थे। अभिषेक ने इन गहनों को पिघलाकर नई ज्वैलरी बना ली थी। पुलिस ने इस मामले में अब तक अभिषेक, लक्ष्मण और मोहित सहित कुल 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साढ़े 37 हजार की नकदी बरामद आरोपी अभिषेक के कब्जे से 1 सोने की अंगूठी, 2 सोने के ॐ, 1 जोड़ी सोने की बाली, 1 चांदी की चुड़ी, 5 जोड़ी चांदी की बिछिया और 37 हजार 500 रुपए नकद बरामद किए गए हैं। आरोपी को आगे की कार्यवाही के लिए कोर्ट में पेश किया जाएगा।
सोहना में चोरी किए कैश और जेवर समेत आरोपी काबू:गहनों को पिघलाकर बनाई थी ज्वैलरी, अब तक 3 गिरफ्तार
1