गुरुग्राम के सोहना सिटी थाने में एक नाबालिग छात्रा को ब्लैकमेल कर 30 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में छात्रा के डांस टीचर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच जारी है। जानकारी के अनुसार छात्रा डांस सीखने के लिए कोचिंग सेंटर जाती थी। वहां उसका डांस टीचर सोनपाल (वार्ड 18 का निवासी) उसे ट्रेनिंग देता था। इस दौरान डांस टीचर ने छात्रा को बहला-फुसलाकर नशीला पदार्थ खिला दिया और उसके अश्लील फोटो खींच लिए। भाई और दोस्त ने भी दी धमकी इसके बाद सोनपाल ने अपने बड़े भाई अरुण और दोस्त देव को भी इस कारनामे में शामिल कर लिया। तीनों ने मिलकर छात्रा को फोटो वायरल करने की धमकी देकर घर से पैसे मांगने के लिए मजबूर किया। आरोपियों ने समय-समय पर छात्रा से करीब 30 लाख रुपए वसूले। इन पैसों से तीनों आरोपी हवाई जहाज में घूमते और मौज-मस्ती करते थे। परेशान होकर छात्रा ने अपनी आपबीती परिजनों को बताई। परिजनों ने सोहना सिटी थाने में शिकायत दर्ज कराई। बलेनो कार और नगदी बरामद शिकायत मिलते ही पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपियों से बलेनो कार और नगदी सहित लाखों का सामान बरामद किया है। एसीपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर भोंडसी जेल भेज दिया गया है और उनसे लाखों रुपए का सामान बरामद कर लिया गया है।
सोहना में छात्रा को ब्लैकमेल कर 30 लाख हड़पे:डांस टीचर समेत तीन लोग गिरफ्तार, नशीला पदार्थ खिलाकर खींचे अश्लील फोटो
1