गुरुग्राम में सोहना नगरपरिषद को अज्ञात वाहनों द्वारा सीसीटीवी को नुकसान पहुंचाने से करीब डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है। नगरपरिषद ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार बीते दिनों नगरपरिषद द्वारा कस्बे के बाजारों व मुख्य चौराहों पर सीसीटीवी लगाए गए थे। जिनमें से 7 कैमरे अज्ञात वाहनों ने तोड़ दिए हैं। कस्बे के चुंगी नम्बर 2, राष्ट्रीय राजमार्ग 248 ए के डिवाइडर पर लगे 3 कैमरों के अलावा 360 डिग्री कैमरे को ट्रैक्टर ट्रॉली चालक ने सड़क पार करते हुए टक्कर मार कर तोड़ डाला। क्या कहते हैं सुपरवाइजर इसके अलावा तावडू मार्ग पर अग्रसैन चौक के समीप भारी वाहन ने टक्कर मार कर 3 कैमरों को तोड़ दिया है। ऐसा होने से कैमरों में कैद होने वाली गतिविधियां पिछले एक माह से नहीं हो पा रही हैं। नगरपरिषद के बिजली सुपरवाइजर रविन्द्र डागर बताते हैं कि कैमरों के टूटने पर अज्ञात वाहन चालकों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है। जिससे परिषद को करीब डेढ़ लाख रुपए का नुकसान पहुंचा है।
सोहना में वाहनों की टक्कर से सीसीटीवी टूटे:नगरपरिषद का डेढ़ लाख का नुकसान, सड़क पार करते समय ट्रैक्टर ने मारी टक्कर
4