गुरुग्राम जिले के सोहना हाईवे पर गांव महेंद्रवाड़ा के निकट एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। सड़क किनारे खड़े रोड रोलर से स्विफ्ट डिजायर कार टकरा गई। हादसे में कार सवार 22 वर्षीय कुणाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके चार दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सामान्य अस्पताल भिजवाया और जांच शुरू कर दी है। मथुरा-वृंदावन घूमकर लौट रहे थे जानकारी के अनुसार मृतक कुणाल पालम विहार दिल्ली का रहने वाला था। वह अपने दोस्त हरिंदर, प्रेम, इमरान और बॉबी के साथ मथुरा-वृंदावन घूमने गया था। बीती रात जब वे वापस लौट रहे थे, तब उनकी कार गांव महेंद्रवाड़ा के समीप सड़क पर खड़े रोड रोलर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना में कुणाल की मौके पर ही मौत हो गई। रोड रोलर ड्राइवर ने नहीं जलाया इंडिकेटर घायल चारों दोस्तों को गुड़गांव के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत अभी गंभीर बताई जा रही है। रोड रोलर ड्राइवर ने न तो इंडिकेटर जलाया था और न ही कोई सिग्नल दिया था, जिससे कार ड्राइवर को रोड रोलर दिखाई नहीं दिया और कार उससे टकरा गई। पुलिस ने परिजनों को सौंपा शव दुर्घटना के बाद राहगीरों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। भोंड़सी थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मृतक का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने रोड रोलर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सोहना में हाईवे पर रोड रोलर से टकराई कार:युवक की मौत, चार दोस्त घायल, मथुरा-वृंदावन घूमकर लौट रहे थे
1