गुरुग्राम जिले के सोहना के सिविल अस्पताल में हॉटलाइन कनेक्शन होने के बावजूद लगभग 6 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। बिजली न होने के कारण एक महिला का ऑपरेशन रोकना पड़ा और उसे ऑपरेशन थिएटर से बाहर निकालना पड़ा। अस्पताल में ओपीडी, एक्स-रे और अन्य जांच सेवाएं पूरी तरह से ठप हो गई। लंबे समय से जनरेटर पड़ा खराब स्थिति यह है कि अस्पताल का जनरेटर भी लंबे समय से खराब पड़ा है। गर्मी के मौसम में मरीजों को हाथ के पंखों से हवा करनी पड़ी और कुछ मरीजों को बाहर बैठना पड़ा। लापरवाही का आलम यह है कि अस्पताल में लगा जनरेटर काफी समय से खराब पड़ा हुआ है। जिसके कारण मरीज को दिक्कत आ रही है। बिजली जाने के कारण कई जगह अंधेरा छाने से उमस भरी गर्मी से मरीज को परेशान होना पड़ा। अघोषित कटों से जनता परेशान नागरिक अस्पताल की बात करें, तो साल 2009 में हॉटलाइन के लिए अस्पताल प्रशासन ने लाखों रुपए विद्युत विभाग में जमा किए थे, लेकिन इस हॉटलाइन की व्यवस्था आज तक सुचारू रूप से सिविल अस्पताल में नहीं देखी गई। उमस भरी गर्मी में करीब 6 घंटे का अघोषित कटों ने मरीज का हाल बेहाल कर दिया। महिला को ऑपरेशन थिएटर से निकाला बाहर गौरतलब है कि एक महिला का नागरिक अस्पताल में ऑपरेशन होना था, जिसकी की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान नागरिक अस्पताल की लाइट चले जाने से महिला को ऑपरेशन थिएटर से बाहर निकलना पड़ा। वही नागरिक अस्पताल में दाखिल मरीज हाथ के पंखों से हवा करते हुए दिखाई दिए। कुछ मरीज बाहर जाकर बैठ गए। सिविल अस्पताल में विभाग ने जनरेटर लगा रखा है, लेकिन काफी समय से वह सुचारू रूप से काम नहीं कर रहा। जिस कारण बिजली के अघोषित कट लगने पर लोगों को बिजली की सुविधा नहीं मिल पाती। जल्द हॉटलाइन शुरू करने की मांग एसएमओ रणविजय ने बताया कि बिजली के अघोषित कटों के कारण अस्पताल की व्यवस्था बदहाल हो रही है। जिसके लिए उन्होंने विद्युत विभाग से कहा है, ताकि जल्द हॉटलाइन को शुरू किया जा सके। वही जनरेटर के लिए भी उन्होंने अपने उच्च अधिकारियों के लिए लिखा है।
सोहना सिविल अस्पताल में 6 घंटे बिजली गुल:महिला का ऑपरेशन रुका, हाथों से पंखा करते नजर आए मरीज
5