लुधियाना| ग्रीन लैंड सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के 2 होनहार तैराकों दिव्या और दिव्यांश ने जिला स्तरीय तैराकी मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 8 पदक अपने नाम किए। यह प्रतियोगिता 13 और 14 जुलाई को पीएयू स्विमिंग पूल में हुई। दोनों खिलाड़ियों ने लुधियाना स्विमिंग क्लब की ओर से भाग लिया। दिव्या ने 200 मीटर बैक स्ट्रोक में रजत, 200 मीटर फ्री स्टाइल, 100 मीटर फ्री स्टाइल और 100 मीटर बैक स्ट्रोक में कांस्य पदक जीते। वहीं, दिव्यांश ने 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक और 100 मीटर बैक स्ट्रोक में रजत, जबकि 100 मीटर फ्री स्टाइल और 4×50 मीटर मिडल रिले में कांस्य पदक हासिल किया। इन सफलताओं के दम पर दोनों खिलाड़ियों का चयन अब पंजाब राज्य तैराकी प्रतियोगिता के लिए हो गया है, जो 19 और 20 जुलाई को लुधियाना के पीएयू स्विमिंग पूल में होगी।
स्कूल के तैराकों ने 8 मेडल हासिल किए
1