1
लुधियाना| बीसीएम स्कूल, फोकल पॉइंट में एनएसएस यूनिट और सतलुज इको क्लब के वॉलंटियर्स द्वारा स्कूल के सामने पार्क में साफ-सफाई करवाकर ट्री एटीएम 4.0 की ओर से वृक्षारोपण किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को स्वच्छ बनाना व प्रदूषण मुक्त करना है। इस अवसर पर एनएसएस यूनिट की प्रोग्राम ऑफिसर रजनी महाजन, इको क्लब की नवदीप कौर और जसप्रीत कौर उपस्थित रही। हेड अकादमिक सिंपल वर्मा ने वॉलंटियर्स को समझाया कि वृक्षारोपण केवल वर्तमान समय के लिए ही नहीं बल्कि भावी पीढ़ी के लिए भी अनिवार्य है। प्रिंसिपल नीरू कौड़ा ने आई हुई टीम के प्रयास की सराहना करते हुए उनका हार्दिक धन्यवाद किया।