3
लुधियाना| श्री शालिग राम जैन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बहादुर रोड दाना मंडी में गणेश चतुर्थी और संवत्सरी पर्व अध्यापकों ने हर्षोल्लास से मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश जी की स्तुति, वंदना और आरती से हुई। संवत्सरी के अवसर पर सभी अध्यापकों ने एक-दूसरे से मिच्छामी दुक्कडम् कहकर क्षमा-याचना की और आपसी सौहार्द का संदेश दिया। प्रधानाचार्या डॉ. दीप्ति शर्मा ने गणपति के स्वरूप का वर्णन करते हुए कहा कि उनकी बड़ी बुद्धि और छोटी आंखें उचित लक्ष्य तय करने और उस पर केंद्रित रहने की प्रेरणा देती हैं।