गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल भूखड़ी कलां की पंचायत द्वारा ईटीटी के खिलाफ की गई शिकायत पर विभाग ने टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है। अध्यापिका को 2024 में ही जमालपुर अवाना स्कूल में बच्चों से मारपीट की शिकायत के बाद भूखड़ी कलां में सस्पेंशन के बाद 5 दिसंबर, 2024 को तैनात किया गया था। पंचायत के सदस्यों ने लिखित में शिकायत दी है कि अध्यापिका क्लास को पढ़ाने के समय में क्लासरूम में पूजा-पाठ करती हैं। स्कूल के अंदर ही सिगरेट इत्यादि का नशा भी करती हैं। पंचायत को शिकायत मिलने पर उन्होंने टीचर को मना किया लेकिन उन्होंने नशा करना बंद नहीं किया। वहीं, उन पर स्कूल में बच्चों को डराने-धमकाने और उन्हें न पढ़ाने का भी आरोप लगाया गया है। यही नहीं लिखित शिकायत में पंचायत द्वारा स्कूल के अंदर तंत्र-मंत्र करने के भी आरोप लगाए गए हैं। पंचायत द्वारा इस संबंध में बुधवार को शिकायत दी गई थी। इसके बाद वीरवार को सस्पेंशन के आदेश हुए हैं। सस्पेंशन के दौरान अध्यापिका का हेड-क्वार्टर जिला शिक्षा विभाग एलिमेंट्री लुधियाना रखा गया है। वहीं, डीपीआई एलिमेंट्री द्वारा डीईओ एलिमेंट्री को अध्यापिका के खिलाफ सजा और अपील रुल्स 1970 की धारा 8 के तहत रिकॉर्ड, तथ्यों के आधार पर दोष सूची की रिपोर्ट तैयार कर दफ्तर में भेजने के निर्देश दिए गए हैं। डीईओ एलिमेंट्री रविंदर कौर ने बताया कि अध्यापिका ने प्राइमरी इंक्वायरी में सभी दोषों को मान लिया था।
स्कूल में बच्चों को डराने व सिगरेट पीने पर ईटीटी को सस्पेंड किया
1