लुधियाना| ग्रीन लैंड सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल ने रचनात्मकता और जागरूकता के साथ विश्व पेपर बैग दिवस मनाया। समारोह का उद्देश्य स्थिरता और प्लास्टिक के उपयोग को कम करने की तत्काल आवश्यकता का संदेश फैलाना था। कक्षा 1 से 3 तक के छात्रों ने रीसाइकिल्ड पेपर और विभिन्न सजावटी सामग्रियों का उपयोग करके पेपर बैग बनाने की गतिविधि में उत्साहपूर्वक भाग लिया। बौद्धिक प्रतिभा को और निखारते हुए कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्रों के लिए एक इंटर हाउस अंग्रेजी और हिंदी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। ग्रीन लैंड स्कूल्स की श्रृंखलाओं के चेयरमैन डॉ. राजेश रुद्रा ने कम उम्र से ही पर्यावरण के प्रति जागरूक आदतों को अपनाने के महत्व पर जोर दिया। इसमें कक्षा 9 की अपरमिया फर्स्ट, दिव्यांशी सेकेंड, कक्षा 10 के ऋषभ और कक्षा 11 वीं की वैष्णवी तृतीय रहे।
स्कूल में विश्व पेपर बैग दिवस मनाया
3