भास्कर न्यूज | अमृतसर सेफ स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत आरटीओ खुशदिल सिंह की अध्यक्षता में सहायक ट्रांसपोर्ट अफसर शालू हरचंद ने विभिन्न स्कूलों की बसों की चेकिंग की। चेकिंग के दौरान 15 साल का समय पूरा कर चुकी सड़क पर दौड़ रहीं 2 बसों को जब्त किया गया, जबकि 9 स्कूल बसों की फिटनेस न होने के कारण उनके चालान किए गए। इस दौरान टीम ने स्कूल की ट्रांसपोर्ट कमेटी, बस ड्राइवर, बस हैल्परों और स्कूल मुखियों को स्कूल सेफ वाहन पॉलिसी के बारे जागरूक करते हुए हिदायतें भी जारी की गईं। आरटीओ खुशदिल सिंह और एटीओ शालू हरचंद ने बताया कि सरकार के आदेश हैं कि सेफ स्कूल वाहन पॉलिसी तुरंत व सख्ती से लागू की जाए। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए जिस स्कूल में सेफ वाहन पॉलिसी की उल्लंघना करके बस या वैन चलेगी, उसकी जिम्मेदारी संबंधित स्कूल की तय की जाएगी। उन्होनें कहा कि स्कूलों को पहले ही कहा जा चुका है कि वह अपनी वैनों व बसों को सेफ वाहन पॉलिसी के अनुसार अपडेट कर ले, अगर ऐसा न किया गया तो वैन व बसों को बंद कर दिया जाएगा। स्कूल वैन व बसों की जिम्मेदारी स्कूल प्रिंसीपल और स्कूल मैनेजमेंट की तय की जाएगी। निरीक्षण के दौरान सब इंस्पेक्टर दलजीत सिंह, जिला कोआर्डिनेटर हरप्रीत सिंह भी थे। जिला शिक्षा अधिकारी कंवलजीत सिंह ने कहा कि सरकार के आदेशों का पालन करने के लए स्कूलों को सेफ स्कूल वाहन पॉलिसी के लिए समय-समय पर दिशा निर्देश के लिए पत्र और अलग-अलग ग्रुपों की हिदायतें भी जारी की जाती हैं। इस संबंधी जल्द ही स्कूलों की चेकिंग बढ़ाई जाएगी।
स्कूल वाहनों की चेकिंग, 2 बसें जब्त, 9 के काटे चालान
1
previous post