बॉलीवुड में हर साल कई स्टारकिड्स डेब्यू करते हैं. ये स्टारकिड्स इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले ही सोशल मीडिया पर छा जाते हैं. उनकी फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी होती है. बॉलीवुड में कई स्टारकिड्स का डेब्यू हिट रहा है तो कुछ की पहली फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई है. हाल ही में शनाया कपूर ने बॉलीवुड में फिल्म आंखों की गुस्ताखियां से डेब्यू किया था. उनकी फिल्म फ्लॉप साबित हुई है. आइए आपको स्टारकिड्स की फ्लॉप फिल्मों के बारे में बताते हैं.
शनाया कपूर
शनाया कपूर ने फिल्म आंखों की गुस्ताखियां से बॉलीवुड में कदम रखा है. फिल्म में शनाया के सात विक्रांत मैसी लीड रोल में नजर आए हैं. ये फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई है. इसने तीन दिनों में 1.02 करोड़ का ही कलेक्शन किया है. फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल रहा है.
खुशी कपूर-जुनैद खान
खुशी कपूर और जुनैद खान दोनों ने ही बॉलीवुड में लवयापा से कदम रखा था. दोनों की सिनेमाघरों में रिलीज हुई ये पहली फिल्म है. इस फिल्म को खास पसंद नहीं किया गया है. लवयापा ने बॉक्स ऑफिस पर टोटल 7.64 करोड़ की कमाई कर पाई है.
राशा थडानी
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने अजय देवगन के भांजे अमन देवगन के साथ इंडस्ट्री में कदम रखा था. उनकी फिल्म आजाद को लेकर काफी बज था लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 6.32 करोड़ का कलेक्शन किया था. राशा की एक्टिंग को लोगों ने पसंद किया था लेकिन कमाई नहीं कर पाई थी.
अथिया शेट्टी
सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी ने लंबे समय से एक्टिंग की दुनिया से दूरी बनाई हुई है. अथिया ने फिल्म हीरो ने बॉलीवुड में कदम रखा था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी. फिल्म ने टोटल 33 करोड़ की कमाई की थी.
ये भी पढ़ें: ‘पतली कमर लचकाके’ लूटा करार, स्लिम फिगर के लिए 18 साल से एक जैसा खाना खा रही Kareena Kapoor Khan, जानें डायट
स्टारकिड्स की फिल्मों को ऑडियंस ने नकारा, शनाया से खुशी तक ऐसा हुआ हाल
5