लुधियाना| श्री अरबिंदो कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट के एमकॉम पहले सेमेस्टर और बीबीए तीसरे व पांचवें सेमेस्टर के 60 छात्रों ने अपने प्रोफेसर विनय दौवर और ईशा जैन के नेतृत्व में इंडस्ट्रियल विजिट की। इस दौरे ने छात्रों को डाइंग और प्रिंटिंग की बारीकियों को नजदीक से समझने का मौका दिया। कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ हुई बातचीत में छात्रों ने उत्पादन तकनीकों, गुणवत्ता मानकों और संचालन प्रक्रियाओं की गहरी जानकारी हासिल की। इस विजिट की खास बात यह रही कि छात्रों को मैनुअल प्रिंटिंग का अनुभव कराया गया। इस अभ्यास ने उनकी प्रैक्टिकल नॉलेज को और मजबूत किया और उन्हें यह समझ आया कि इंडस्ट्री में रचनात्मकता और सटीकता कितनी जरूरी होती है। कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. (डॉ.) विशाल कुमार ने इंडस्ट्रियल विजिट कमेटी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियां कक्षा में पढ़ाई जा रही थ्योरी को वास्तविक अनुभवों से जोड़ती हैं, जिससे छात्रों का सीखने का दायरा और गहरा होता है।
स्टूडेंट्स ने इंडस्ट्रियल विजिट कर टेक्सटाइल इंडस्ट्री के बारे में जाना
2