1
अमृतसर| रायन इंटरनेशनल स्कूल अमृतसर के स्टूडेंट्स ने 11वीं कन्निन्जुकु जिला कराटे-डू चैंपियनशिप में तीसरी ट्रॉफी जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया। यह उपलब्धि चेयरमैन डॉ. एएफ पिंटो और मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. ग्रेस पिंटो के दूरदर्शी नेतृत्व में हासिल की गई है। असाधारण कौशल और खेल भावना का प्रदर्शन करते हुए अनन्या नागरा ने स्वर्ण पदक, पवलीन कौर और तरनप्रीत कौर रजत पदक, सात्विक और दिव्यम ने रजत पदक, यशनूर कौर और हरलीन कौर ने कांस्य पदक हासिल किया। प्रिंसिपल कंचन मल्होत्रा ने पदक विजेताओं की लगन और अनुशासन की सराहना की।