3
लुधियाना| श्री शालिग राम जैन पब्लिक स्कूल, बहादुर के रोड, दाना मंडी में गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया गया। विद्यालय परिसर भक्ति रस में डूबा नजर आया। विद्यार्थियों ने गुरु की महिमा में भजन गायन किया , जिससे वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया। इसके बाद एक छात्रा ने गुरु की महत्ता पर प्रभावी भाषण प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्या डॉ. दीप्ति शर्मा ने कहा कि गुरु के बिना ज्ञान की प्राप्ति संभव नहीं है। संयुक्त सचिव विशाल जैन ने कहा कि गुरु न केवल इस संसार में मार्गदर्शन करते हैं, बल्कि भवसागर पार कराने की शक्ति भी प्रदान करते हैं। इस अवसर पर समस्त स्टाफ और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।