भास्कर न्यूज | जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन पर सफाई व्यवस्था को लेकर दोहरी स्थिति देखने को मिली। प्लेटफॉर्म एक और दो पर नियमित रूप से सफाई होती है, लेकिन कुछ ऐसे स्थान हैं जहां न अधिकारी पहुंचते हैं और न ही उच्च अधिकारी ध्यान देते हैं। डीआरएम संजीव कुमार के दौरे से पहले विशेष तैयारियां की गईं। बुधवार शाम 6 बजे बारिश के बाद जब वे गेस्ट हाउस पहुंचे और फिर फिरोजपुर के लिए रवाना हुए, उससे पहले उनके रूट पर आने वाले सभी पॉइंट्स को विशेष रूप से साफ किया गया। प्लेटफॉर्म पर लगे वाटर पॉइंट्स, जिन पर पहले काई जमी थी और मच्छरों की भरमार थी, उन्हें तत्काल साफ कराया गया। पहले सफाईकर्मी ने ध्यान नहीं दिया, लेकिन शिकायत के बाद तुरंत सफाई शुरू करवाई गई, ताकि डीआरएम से फटकार न लगे। बरसात के कारण रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया, जिसे निकालने के लिए कर्मचारियों ने पाइप और जनरेटर का सहारा लिया।
स्टेशन पर डीआरएम का दौरा, वाटर पाइंट पर करवाई सफाई
6