हरियाणा के अंबाला के मॉडल टाउन रोड के प्रेम नगर स्थित विशाल मेगा मार्ट स्टोर की पहली और दूसरी मंजिल मंगलवार सुबह अग्निकांड में पूरी तरह राख हो गई। आग उस समय लगी, जब स्टोर में ग्राहक नहीं थे। लेकिन, आसपास के लोगों ने देखा कि ऊपर के फ्लोर से धुआं निकल रहा है। कोई कुछ समझ पाता तो आग की लपटें उठने लगीं, जिन्हें देख सिक्योरिटी स्टाफ बाहर की ओर दौड़ पड़े। इसी बीच खबर पर दमकल की गाड़ियां लेकर सीएफओ पहुंच गए और 6 घंटे के प्रयास में आग पर काबू पाया। दूसरी मंजिल पर कपड़े आदि होने के कारण कुछ बचाया नहीं जा सका। इस दौरान मॉडल रोड पर अफरातफरी का माहौल रहा और जाम लगा रहा। घटना सुबह करीब 9 बजे की थी। करीब 2-3 सिक्योरिटी कर्मचारी भी स्टोर के भू तल पर मौजूद थे। इसी बीच दूसरी मंजिल पर शार्ट सर्किट से धुआं उठने लगा। अचानक उस स्थान पर आग की लपटें उठने लगीं। यह देख कर्मचारी घबरा गए और शोर मचाते हुए बाहर निकले। हालांकि स्टोर में फायर फाइटिंग सिस्टम भी मौजूद था। मगर किसी ने उसका प्रयोग नहीं किया। इसी बीच खबर पर फायर अधिकारी तरसेम राणा और फायरकर्मी मौके पर पहुंच गए। तब जाकर आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। मगर तब तक कपड़ों व अन्य सामान को आग ने पूरी तरह अपनी जद में ले लिया। आग लगने के 3 संभावित कारण आग बुझाने में ये आई दिक्कत लोग वीडियो बनाने के लिए रोड पर ही खड़े हुए इस दौरान घंटों तक मॉडल टाउन रोड पर लोग एकत्रित होते गए। साथ में आसपास के लोगों की भीड़ भी जमा रही। स्टोर के आसपास के घरों के लोग भी बाहर निकल आए। बेतरतीब रखा था सामान वहीं, फायर कर्मियों ने बताया कि स्टोर में सामान बेतरतीब तरीके से रखा हुआ था, अंदर तक जाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी। अंदर जाने को लेकर काफी दिक्कतें हुईं। अगर सामान सही स्थान पर रखा होता तो अंदर की आग बुझाने में इतनी दिक्कत न आती और समय रहते ही आग बुझ जाती। जेन्ट्स कपड़े और अन्य सामान थे वहीं, जानकारी के अनुसार, जिस फ्लोर पर आग लगी है उस फ्लोर पर अधिक मात्र में कपड़े और प्लास्टिक के सामान रखे थे। प्लास्टिक की वस्तुओं ने अधिक आग पकड़ी थी। पहले फ्लोर पर कुछ भी नहीं बचाया जा सका है। अभी भी पहले फ्लोर पर कपड़ों में आग सुलग रही है। साथ ही दूसरे फ्लोर पर अधिक मात्रा में ग्रॉसरी का सामान रखा हुआ था। वह भी लगभग पूरी तरह से खाक हो चुका है। हालांकि अभी स्टोर मेनेजर कुछ नहीं बता रहे है। उनका कहना है कि आग पूरी तरह बुझने के बाद ही नुकसान का आंकलन किया जा सकेगा।
स्टोर में बेतरतीब तरीके से रखा था सामान:आग बुझाने में हुई दिक्कत, शीशे तोड़कर अंदर तक गए; जानें आग के 3 संभावित कारण
3